राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का आर्ट्स का परिणाम 25 मई को जारी कर सकता है। इस संबंध में बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके अलावा 10वीं कक्षा का परिणाम जून के अंत तक घोषित किए जाने की उम्मीद है। 12वीं आर्टस का परिणाम पिछले साल भी मई के अंतिम सप्ताह में जारी हुआ था।
12वीं आर्ट्स में इस साल कुल 4 लाख के लगभग विद्यार्थी परीक्षा में बैठक थे। वहीं 10वीं में लगभग साढ़े 11 लाख परीक्षार्थी बैठे थे। गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड ने 12वीं कक्षा का कॉमर्स और साइंस का परिणाम 8 मई को जारी किया था। वहीं साइंस और कॉमर्स के छात्रों की मार्कशीट भेजने का काम शुरू कर दिया है।