जयपुर। राजस्थान मे वर्तमान मे 10 हजार कांस्टेबलो की भर्ती की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है और आगामी वर्ष 12 हजार सिपाहियो की भर्ती और की जाएगी। यह घोषणा कल यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2013..14 के बजट भाषण मे की। उन्होंने कहा कि भरतपुर मे नया पुलिस प्रशिक्षण संस्थान स्वीकृत किया गया है तथा आगामी वर्ष बीकानेर मे भी नया पुलिस प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष बाडमेर जिले के बालोतरा, सीकर के नीमकाथाना, चूरू जिले के राजगढ, तथा सुजानगढ मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोले जायेगे। इसके अलावा जोधपुर मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) और जयपुर मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात के कार्यालय खोले जायेगे। गहलोत ने कहा कि वर्ष 2013-14 मे जयपुर जिले के जमवारामगढ, राजसमंद के कुंभलगढ, जालौर के रानीवाडा, उदयपुर के सराडा, झुंझुनूं मे ग्रामीण, जैसलमेर मे नाचना, सीकर जिले के मे लक्ष्मणगढ मे पुलिस वृत्त कार्यालय खोले जायेगे। उन्होंने कहा कि जयपुर शहर मे सहायक पुलिस आयुक्त ट्रेफिक, जोधपुर मे सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक-बीकानेर मे उप अधीक्षक पुलिस यातायात, अलवर मे उप अधीक्षक पुलिस यातायात एवं सवाईमाधोपुर जिलें के बामनवास मे नवीन वृत्त कार्यालय खोला जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश मे 10 नई पुलिस चौकियों को थानो मे क्रमोन्नत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर 24 नई पुलिस चौकियां स्थापित की जायेगी। इसके अलावा महिलाओ की सुरक्षा के लिए एक टोलफ्री (महिला सुरक्षा लाइन) सेवा प्रारंभ की जायेगी। गहलोत ने कहा कि आमजन मे सुरक्षा की भावना बनाये रखने के उद्देश्य से प्रदेश की सभी 9 हजार 177 ग्राम पंचायत मुख्यालयो मे एक एक ग्राम रक्षक नियुक्त किया जायेगा। इसके अलावा सभी पंचायत समितियो के एक एक उच्च माध्यमिक विद्यालय मे (स्टूडेट पुलिस कैडेट योजना) लागू की जायेगी।