लंदन के दिग्गज कारोबारी और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल टीम के प्रमुख राज कुंद्रा का कारोबार दुनिया भर में फैला हुआ है। राज ने दुबई में अरबों रुपये का हीरों और स्टोन-जेम्स का बिजनेस भी फैला रखा है। ब्रिटेन के 198वें सबसे अमीर इंसान के घर से लेकर उनकी लाइफस्टाइल तक हर जगह इस दौलत का नजारा देखने को मिलता है।
राज ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम कविता कुंद्रा था। कविता से तलाख के बाद राज ने शिल्पा शेट्टी से शादी की। इन सबके बीच राज ने अपनी विलासिता और पैसा कमाने की रफ्तार में कोई कमी नहीं रखी। वर्तमान में भारत सहित लंदन, दुबई जैसी कई जगहों पर राज ने कई बंगले बनवा रखे हैं। हालांकि, राज-शिल्पा को ब्रिटेन के सूरे में स्थित राज महल में रहना खासा पसंद है। यह घर वे-ब्रिज के सेंट जॉर्ज हिल में स्थित है। वर्तमान में इस घर की कीमत 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
राजमहल नाम से जाने जाने वाले इस घर में कुल 7 कमरे हैं। राज ने इस घर को अपनी पहली पत्नी के कविता के लिए 2006 में खरीदा था। तब इसका इंटीरियर कुछ खास नहीं था। शादी से पहले राज के इस घर को शिल्पा ने पूरी तरह से डेकोरेट किया था।
ट्रीलाइनड ड्राइव-वे के साथ राजमहल के बाहर एक घोड़े का स्टैचू भी बना हुआ है। दो दरवाजों के साथ एंट्रेंस दिया गया है। साथ ही घर में प्रवेश करते ही दो बडे-बड़े पिलर बने हुए हैं, जिसे शिल्पा ने डेकोरेट करवाया था। घर में एक ग्रांड हॉल, 2 रिसेप्शन रूम, 7 लिविंग रूम, स्वीमिंग पूल, लार्ज साइज का कार गैरेज, ट्रिपल बालकनी और बड़ा सा गार्डन है।
दिलचस्प है कि 2006 में खरीदे गए इस घर को राज ने पत्नी से अलग हो जाने के बाद 2007 में 55 लाख पाउंड में बेच दिया था। और अपने परिवार के साथ रहने लगे।
घर को बेचने के बाद राज की मुलाकात शिल्पा से हुई। शिल्पा के कहने पर राज ने इस घर को वापस खरीदा। शिल्पा ने घर में बदलाव के लिए इंग्लैंड के अलग-अलग बाजारों से शॉपिंग की और कुछ हफ्तों में घर का नक्शा ही बदल दिया।
इन बदलावों में फ्लोरिंग, रिवायरिंग, स्टेट ऑफ आर्ट ऑटोमेटेड सेफ्टी और न्यू बाथरूम जैसे बदलाव शामिल हैं।
शिल्पा के ही कहने पर उनके पति ने राजमहल में सीढ़ियों के ऊपर एक पूजा घर बनवाया।
दिलचस्प है कि राज-शिल्पा का यह घर जिस एरिया में है वहां सिर्फ 420 घर ही बने हैं। ये सभी वीवीआईपी लोगों के हैं। शिल्पा के पड़ोसियों में क्लिफ रिचर्ड, एल्टन जॉन, जॉन लेनन जैसे कई सेलिब्रिटी शामिल हैं।