उदयपुर। शहर में गुरुवार दोपहर एक बजे मूसलाधार बारिश शुरू हुई। कुछ ही देर में सड़कों पर पानी भर गया। इस दौरान शहर पूरी तरह से थम गया। देहलीगेट, चेतक सर्कल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, अमल का कांटा, उदियापोल क्षेत्र में एक से दो फीट तक पानी भर गया। पानी में कई वाहन बंद हो गए। स्कूलों की छुट्टी के समय तेज बारिश होने से बच्चे व अध्यापक स्कूल में ही अटक गए। बारिश से अरावली पहाड़ों से झरने लगे और नदी नालों में पानी का बहाव तेज हो गया। सिचाई विभाग के अनुसार दिन में ३३मिमि बारिश हुई और ऊपर केचमेंट एरिया में अछि बारिश होने से पिछोला में गिरने वाली सीसारमा भी चार फिट तक बह कर पिछोला में गिरी
इससे पहले शहर व आसपास क्षेत्र में दोपहर 12.30 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे कई जगह पेड़ भी गिर गए। काली घटाओं से दोपहर में ही अंधेरा छा गया। वाहन चालकों को लाइटें लगानी पड़ी। शहर में यूनिवर्सिटी रोड, शास्त्री सर्कल, चेतक चौराहा, फतहसागर, देवाली में भी तेज बारिश हुई। बारिश तेज होते ही चौराहों व सड़कों पर यातायात थम गया। दो पहिया वाहन चालकों को सरकारी भवनों की छत के नीचे शरण लेनी पड़ी। चार पहिया वाहनों की गति भी धीमी पड़ गई।
वहीं दूसरी ओर मौसम के सुहाना होते ही स्कूल कॉलेज से बाहर आए छात्र-छात्राएं लुत्फ लेने के लिए फतहसागर पाल पर पहुंच गए। यहां लोगों ने बारिश में भीगकर मौसम का लुत्फ उठाया।
कई क्षेत्रों में बिजली गुल : तेज बारिश शुरू होते ही शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। सरकारी दफ्तरों में अंधेरा छाने से कामकाज ठप हो गया।