राजसमंद/नाथद्वारा .
बाघेरी का नाका बांध से ओवरफ्लो से होकर बनास नदी में जा रहे पानी में रविवार को पुलिया से एक जीप गिर गई। गजपुर निवासी चालक हरिसिंह राजपूत जीप को लेकर बनास पुलिया पर बहते पानी को पार कर रहा था। जीप पानी के बहाव तेज होने से पुलिया से नदी में गिर गई।
इस दौरान मौके पर काफी लोग एकत्र थे, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए जीप में सवार महिलाओं एवं बच्चों सहित चालक को बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बाद में जीप को ट्रैक्टर एवं एक्सक्वेटर मशीन से बाहर निकाला गया। वर्तमान में बाघेरी का नाका बांध पर लगभग सवा फीट (14 इंच) की चादर चल रही है। गनीमत रही कि जीप अटक गई और बहते हुए पानी के साथ आगे नहीं जा पाई अन्यथा उसमें सवार लोगों को बचाना मुश्किल हो जाता।
पुलिया बनाने में सरकारें रही सुस्त
इस पुलिया को ऊंचा करने के लिए कई प्रस्ताव जा चुके हैं, लेकिन बांध बनने के 11 साल बाद भी इसे ऊंचा नहीं किया जा सका है। गत अप्रेल में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इस पुलिया को ऊंचा उठाकर पुन: बनाने के लिए 6 करोड़ 30 लाख रुपए का प्रस्ताव भिजवाया हुआ है, जिसे अब तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है। कांग्रेस की पिछली सरकार में भी इसके लिए प्रस्ताव गए परन्तु काम नहीं हो पाया। गत वर्ष मोलेला में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान विधायक कल्याण सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को इस स्थिति से अवगत कराया था, परंतु इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
वर्ष 2006 में राखी पर हुआ था हादसा
बांध के बनने के बाद पहली बार 9 अगस्त 2006 को राखी के दिन इसी पुलिया पर हादसा हुआ था, जिसमें मचींद से फतहपुर की ओर जा रही एक बस बह गई थी। उसकी सवारियों को लोगों एवं बचाव दल ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला था। तब बांध पर लगभग दो फीट के आसपास चादर चल रही थी।