युवाओं के लिये रॉयल रिट्रीट में धमाल

Date:

उदयपुर 18 जून। देश में बुद्धिमान युवाओं के लिये कुछ अलग हटकर करने के उद्देश्य से डब्ल्यूडीएनईWdne-we don’t need education के प्रेरणा स्त्रोत रॉयल रिट्रीट रिसोर्ट के संस्थापक दुष्यंत पेरीवाल एक नवीन सोच लेकर आये है। यह सोच युवाओं के लिये उन्हें कुछ अलग हटकर विशेष बनाती है।

डब्ल्यूडीएनई द्वारा रॉयल रिट्रीट में पेरीवाल ने बताया कि कम्पनी द्वारा आगामी 7 जुलाई को रॉयल रिट्रीट रिसोर्ट में ही एक्वा 2.0 नामक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसमें रेन डासिंग थीम पर आधारित देश के जाने-माने 5 डीजे, डीजे सुकेतु,डीजे स्पिनमास्टर कैज़,डीजे एन्जल,डीजे अगस्टिन व डीजे एनवाईके साथ पार्टी संाय 5 बजे से प्रारम्भ होगी। इस पार्टी में प्रसिद्ध गायक इफ्तिखार अली अपनी सुरीली आवाज के साथ समां बाधेंगें। कार्यक्रम में इफ्तिखार अली के नवीन एलबम ‘पेच वर्क’ भी लांच किया जायेगा।

कम्पनी के सेल्स प्रमोटर सौरभ आर्य बताया कि कम्पनी द्वारा वूड स्टॉक इवेल्यूशन श्रंृखला के तहत स्वीट्जरलैण्ड में इस प्रकार के इवेन्ट की शुरूआत की गई। विदेशों में कार्यक्रमों की छाप छोडऩे के पश्चात हमनें यह निर्णय किया कि इस प्रकार के कार्यक्रम की शुरूआत अपने घर उदयपुर से ही करेंगे और इसी के तहत गत वर्ष एक्वा 1.0 नामक कार्यक्रम की नव वर्ष के अवसर पर शुरूआत की गई, जिसने बहुत व्यावसायिक सफलता हासिल की।

क्रिएटिव रार्ईटर दीपा दोदानी ने बताया कि इस आयोजन के पश्वात् नई सोच के साथ कम्पनी विदेशों में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार कर रही है। कम्पनी ने वाल्दिवार,पेप्सी,एमटीएस आदि के साथ अनुबंध किया है। उन्होनें बताया कि इसी कड़ी के तहत युवा मन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उनके मन में उमड़ रहे विभिन्न प्रश्रों के नियमों व उनकी प्रणालियों की सोच की एकरसता को तोडऩे के लिये यह इवेन्ट मेनेजमेन्ट कम्पनी प्रतिबद्ध है।

आर्टिस्ट मेनेजर अक्षय कुशवाहा ने बताया कि जनता व डीजे डेक के लिये रिसोर्ट में स्वीमिंग पूल के समीप खुले स्थान पर इस प्रकार का सेट अप किया जायेगा जो दूर से सभी को सम्मोहित कर देगा। लगभग ढाई एकड़ भूमि पर फैले इस रिसोर्ट के हर एक स्थल को इस शो के लिये उपयोग किया जायेगा। शो में डांस के लिये के लिये 4 अस्थायी फ्लोर,बार और फूड कोर्ट बनाया जायेगा। इस अवसर पर ग्राफिक डिजाइनर लतिका नेहरा, कॉर्पोरेट मैनेजर अनुश्री शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...