.रेलवे में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले रेलकर्मियों के 8वीं पास बच्चों को रेलवे में नौकरी दी जाएगी। रेलवे बोर्ड ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं, लेकिन इसकी पालना नहीं हो पा रही है। इस मामले को शुक्रवार को डीआरएम एन.मधुसूदन राव के साथ हुई रेलवे एंपलाइज यूनियन की स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में उठाया गया। जिस पर डीआरएम राव ने सभी सुपरवाइजरों को बोर्ड के आदेश की पालना करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में यूनियन नेता मुकेश गालव ने यह मुद्दा उठाया था। मंडल अध्यक्ष चंपा वर्मा ने रेलवे सामुदायिक भवन तथा रेल संस्थान के इम्प्रूवमेंट का मुद्दा उठाया। जिस पर मंडल अभियंता बीके.पालीवाल ने कहा कि सामुदायिक भवन की पॉल्स सीलिंग तथा एयरकूल्ड करने के प्रस्ताव को डीआरएम ने स्वीकृति दे दी है। डीआरएम कार्यालय में वाहनों की पार्किग के लिए 8 लाख स्वीकृत किए हैं।