उदयपुर। विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता और शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने सलूंबर में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार राहुल गांधी के सलूंबर में आयोजित किसान एवं आदिवासी सम्मेलन को फ्लॉप शो करार देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में सिवाय करोड़ों की बर्बादी के कुछ भी हासिल नहीं हुआ। नायक से लेकर सभी नेताआें ने केवल मात्र गरीबों का रोना रोया, उनके उत्थान के लिए कुछ भी नहीं कहा। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि आजादी के बाद 65 वर्षों में 53 वर्ष तक कांग्रेस ने सत्ता का सुख भोगा और आज यह गरीब और आदिवासियों के मसीहा बनने का दावा करते हुए इनके उत्थान की बात कर रहे हैं, जो इन गरीबों के साथ मजाक है। जो सरकार 53 वर्षों में इनकी जीवन स्तर को उठा नहीं सकी अब वह अगले पांच सालों के लिए फिर सत्ता आने की छटपटाहट में गरीबों के उत्थान की बात कर रह हैं।
राहुल गांधी का फ्लॉप शो : कटारिया
Date: