उदयपुर, आकाशवाणी की ओर से प्रसारण के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल करते हुए नाथद्वारा में लघु पॉवर टी.वी. केन्द्र से 100 वाल्ट रेडियो स्टेशन की शुरुआत गुरुवार को हुई।
आकाशवाणी के उदयपुर केन्द्र के महानिदेशक माणिक आर्य ने बताया कि रेडियो प्रसारण के क्षेत्र में उदयपुर संभाग की यह एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है इससे नाथद्वारा एवं राजसमन्द के क्षेत्र के श्रोताओं को विविध भारती के प्रसारणों का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि 100.1 मेगा हर्ट्ज पर सुबह 6 से रात्रि 11 बजे तक विविध भारती मुम्बई के प्रसारण सुने जा सकेंगे। निदेशक (अभियांत्रिकी) सतीश देपाल ने बताया कि नई विधा एवं तकनीकी आधारित एफ.एम. प्रसारणों में यह अभिनव कदम है। देश के उत्तरी क्षेत्र के 16 स्थानों पर ऐसे ट्रांसमीटर स्थापित किए जा रहे हैं जिनमें राजस्थान के अनुपगढ झुंझुनू एवं नाथद्वारा शहर शामिल हैं।