उदयपुर, आलोक संस्थान, आलोक समाज सेवा प्रकोश्ठ व आलोक इन्टरेक्ट क्लब, हिरण मगरी के संयुक्त तत्वावधान में आज आलोक सीरियर सैकण्डरी स्कूल, हिरण मगरी के व्यास सभागार में ‘‘स्पन्दन’’ कार्यक्रम के तहत वनवासी बन्धुओं को ऊनी कम्बलें एवं ऊनी वस्त्र वितरीत किए गए।
कार्यक्रम के संयोजक संस्थान के निदेषक डॉ. प्रदीप कुमावत थे। मुख्य अतिथि भारत विकास परिशद् के रामजी वार्श्णेय थे। इस अवसर पर रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष रो. सुषील बांठिया, रो. बी.एल. मेहता, रो. सुरेन्द्र जैन, रो. संजय भटनागर, रो. राजेन्द्र श्रीमाली आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप कुमावत, मुख्य अतिथि एवं अन्य रोटरी बन्धुओं ने अपने विचार रखे। डॉ. कुमावत ने कहा कि दान पुण्य से सेवा का भाव उत्पन्न होता है एवं देष के प्रति भी जागरूकता पैदा होती है। हमें जरूरतमन्दों का सहयोग करना चाहिए।
डॉ. कुमावत ने बताया कि स्पन्दन कार्यक्रम के अन्तर्गत सुदूर गाँवों का चयन कर वहाँ सर्वे करा कर ही कार्य वितरण किया जाता है। रिमोट एरिया से लोगों को आमंत्रित कर इन सामग्रियों का वितरण किया गया