उदयपुर, पूर्बिया कलाल जागृति महिला संगठन ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला उत्पीडन व घरेलू हिंसा विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें संगठन की अनिता पूर्बिया, तरूणा पूर्बिया व पदाधिकारियों ने कामकाजी महिलाओं के साथ कार्य स्थल पर गंभीर चिंता जताई और घरेलू हिंसा की रोकथाम में कानून की कडाई से पालना, समाज व सामाजिक संगठनो को आगे का आव्हान किया । इस मौके पर नारे लेखन प्रतियोगिता भी हुई।
पूर्बिया कलाल जागृति महिला संगठन ,उदयपुर
Date: