उदयपुर, दिगम्बर जैन महासमिति महिला द्वारा शनिवार को उदासीन आश्रम अशोक नगर में भगवान महावीर के जन्म से निर्वाण तक की जीवनी पर कठपुतली के माध्यम से जीवन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की संयोजिका व पुण्यार्जक डॉ. ज्योति जैन व पियुष सोनी थी। कार्यक्रम में परम शिरोमणी संरक्षिका सुशीला पाण्डयां समिति के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। अध्यक्षा श्रीमती सुलोचना लुहाडिय़ा ने स्वागत उद्बोधन दिया। महामंत्री निकिता शाह ने समिति सदस्यों को अप्रेल व मई की जन्मदिवसों की बधाई व आभार व्यक्त किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि झमक लाल टाया, कुंथु कुमार जैन, प्रकाश अखावत व भादावत उपस्थित थे।
कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से माता त्रिशला के सोलह सपने, भगवान के जन्म कल्याण वद्र्धमान, वीर, अतीवीर, सन्मति महावीर के नामकरण, प्रसंग सती चंदनवाला का आहार दान प्रसंग तप कल्याणक भगवान महावीर का सर्प द्वारा उपसर्ग तथा भगवान महावीर का पावापुरी में निर्वाण दृश्य को संगीतमय तरीके से प्रस्तुत किया गया। अंत में सभी ने नृत्य कर आनन्द लिया। यह जानकारी प्रचार-प्रसार मंत्री एकता कासलीवाल ने दी।