उदयपुर। संविदा नर्सेजकर्मी की प्रदेशव्यापी हड़ताल के तहत आज संविदा नर्सिंग कर्मियों ने संभाग स्तरीय रैली निकाली। इसके बाद कलेक्ट्री व संभागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
लगातार ९वें दिन भी आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अधीनस्थ संचालित अस्थायी, संविदाकर्मी व एनआरएचएम के तहत व्यक्तिगत अनुबंध पर कार्यरत संविदा नर्सेज सामुहिक अवकाश पर रहे और हड़ताल जारी रखी। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष हेमंत आमेटा के अनुसार आज संभाग के सभी संविदा नर्सिंग कर्मियों ने रैली में भाग लिया, रैली टाउन हॉल से शुरू होकर सूरजपोल, बापूबाजार, देहलीगेट होते हुए कलेक्ट्री पहुंची, जहां पर सभी नर्सिंग कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उसके बाद संविदा कर्मियों की रैली कोर्ट चौराहा, चेतक चौराहा होते हुए संभागीय आयुक्त कार्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन किया और नियमित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व सभी संविदा नर्सिंग कर्मियों ने टाउन हॉल में महा मृत्युंजय जाप, हवन और सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की। आमेटा ने बताया कि अधीक्षक ऑफिस के बाहर धरना यथावत जारी है। रैली की वजह से धरने पर आज सिर्फ तीन नर्सिंग कर्मी ही बैठे है। आमेटा ने बताया कि आज आयोजित हुई रैली में संभाग के सभी संविदा नर्सेज कर्मी मौजूद थे, जो चित्तौड़-बांसवाड़ा डूंगरपुर, प्रतापगढ़ आदि कई जगह से यहां पहुंचे है। संविदा नर्सेज द्वारा की जा रही बेमियादी हड़ताल में संविदा आयुष नर्सिंग एसोसिएशन का भी समर्थन हैं।
हेमंत आमेटा के अनुसार कल रक्तदान शिविर में संविदा नर्सिंग कर्मियों ने 22 यूनिट रक्तदान कर आमजन के संकट की स्थिति में हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया। रक्तदान के दौरान क्रहम तुम्हे खून देंगेे-तुम हमें नियमित होने का शुभाशीष दोञ्ज नर्सेज एकता जिंदाबाद, अभी करो अर्जेंट करो नारो से गुंजता रहा। रक्तदान कर संविदा नर्सेज ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाएंगे।
कल होगी आरएनए व वार्ड प्रभारी की बैठक
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर के पदाधिकारियों व आरएनटी से सम्बद्घ समस्त चिकित्सालयों के वार्ड प्रभारी की 22 फरवरी को मध्याह्न में 12 बजे बैठक का आयोजन कर संविदा नर्सेज की मांगों के समर्थन में स्थायी नर्सेज के सहयोग की आगामी रणनीति तय की जाएगी।