डूंगरपुर में हुआ फ्रांस के राष्ट्रपति का विरोध वही खाद्य पदार्थ के नमूने लेने के तरीके पर जताया आक्रोश || Wagad Post Bulletin || 30-10-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – डूंगरपुर में हुआ फ्रांस के राष्ट्रपति का विरोध

खबर 2 – मोटर साइकिल की टक्कर से सवार महिला की मौत

खबर 3 – बीमारी का झांसा देकर रुपए वसूले और राताें-रात घर खाली कर महिला फरार

खबर 4 – बीसीसीआई ने खाद्य पदार्थ के नमूने लेने के तरीके पर जताया आक्रोश

………………………………………………………………………………………………………

 

खबर 1 – डूंगरपुर में हुआ फ्रांस के राष्ट्रपति का विरोध

Udaipur. फ्रांस के राष्ट्रपति के बयान को लेकर दुनिया भर के मुसलमानों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. आज डूंगरपुर शहर के विभिन्न जगह मुस्लिम महासभा के लोग इकट्ठा हुए और फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रोटेस्ट किया. साथ ही उनसे माफी मांगने की अपील की. वही देर शाम मुस्लिम महासभा ने मिलकर फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला भी फूंका। आपको बता दें कि पिछले दिनों फ्रांस में एक टीचर ने क्लास के अंदर के पैगम्बर मोहम्मद साहब का कार्टून दिखाया था. जिसके बाद एक स्टूडेंट ने उस टीचर का कत्ल कर दिया था. हालांकि बाद उस स्टूडेंट को भी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. इस वारदात के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इसे इस्लामी आंतकवाद करार दिया था और कहा था कि इस्लाम हमारा मुस्तकबिल हथियाना चाहता है, जो कभी नहीं होगा, साथ ही उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद साहब के कार्टून जारी रखने की बात कही थी. डूंगरपुर शहर में विरोध के दौरान मुस्लिम महासभा के प्रदेश सचिव आबिद अली, जिला अध्यक्ष सादेकीन पठान, इकबाल गोरी, अकरम छिपा, हसनुद्दीन कुरेशी, शाकिब खान, सादिक खान, मोहसीन मेवाफरोश, आसिफ इकबाल आदि मौजूद रहे.

 

खबर 2 – मोटर साइकिल की टक्कर से सवार महिला की मौत

Udaipur. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के भुवाली गांव के समीप गुरूवार को एक मोटर साइकिल की टक्कर से एक मोटर साइकिल सवार महिला घायल हो गई। वहीं महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार बोखला निवासी रमिला डोडा गुरूवार को किसी काम को लेकर  अपने पडौसी कैलाश के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर खैरवाड़ा गई थी। खैरवाड़ा से लौटते समय भुवाली गांव के समीप पीछे से एक मोटर साइकिल आई और मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटर साइकिल पर सवार रमिला व कैलाश नीचे गिर गए और घायल हो गए। घायलों को निजी वाहन से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जंहा प्राथमिक ईलाज के प्रश्वात रमिला को बाहर रेफर कर दिया। इस पर परिजन उसे हिम्मतनगर ले गए । जंहा ईलाज के पश्चात भी कोई हालात में कोई सुधार नही हुआ तो चिकित्सक ने परिजनों को घर ले जाने को कहां, इस पर परिजन रमिला को घर लेकर आ रहे थे। कि उसकी रास्ते में मौत हो गई। इस पर परिजन शव लेकर जिला मुर्दाघर लेकर आए और पुलिस को सूचना। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम व अन्य कार्रवाई के पश्चात परिजनों को सौपा।मृतक के पति रूपलाल की रिपोर्ट पर परिजनों ने छानबीन शुरू कर दी।

 

खबर 3 – बीमारी का झांसा देकर रुपए वसूले और राताें-रात घर खाली कर महिला फरार

Udaipur. बांसवाड़ा शहर के भीमपुरा बस्ती क्षेत्र से एक महिला मोहल्ले की गरीब महिलाओं को बीमारी का झांसा देकर लाखों रुपए की ऋण राशि ऐंठकर फरार हो गई। उसने आसपास की महिलाओं को विश्वास में लेकर उनके नाम पर विभिन्न वित्तीय संस्थानों से ऋण हासिल कर लिया और किस्तें जमा कराने की बात कहकर रात को ही मकान खाली कर भाग निकली। अब तक करीब 20 से ज्यादा महिलाओं के साथ धोखाधड़ी किए जाने की बात सामने आ रही है। इस पूरी घटना के बाद पीड़ित महिलाएं पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में अवगत कराते हुए परिवाद पेश किया। भीमपुरा बस्ती क्षेत्र में अधिकांश मुस्लिम वर्ग के लोग निवासरत है। रुबीना पत्नी अनवर नाम की महिला भीमपुरा के साथ-साथ आसपास की गरीब महिलाओं को विभिन्न बैंकों और प्राइवेट सोसायटी से छोटे-मोटे लोन दिलाने का काम करती थी। वह जरूरतमंद महिलाओं के आवेदन से लेकर लोन दिलाने तक का बतौर एजेंट काम कर रही थी और अपने कामकाज के बूते उसने महिलाओं का दिल जीत रखा था। एसपी ऑफिस पहुंची महिलाओं ने बताया कि गत महीने उसने किसी महिला को अपने पति और किसी महिला को अपनी बेटी के बीमार होने की बात कही और मदद का आग्रह किया था। उसने महिलाओं से लोन के लिए आवश्यक कागज मांगे और अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थानों में जमा करवा दिए। बाद में जब ऋण स्वीकृत हो गया तो उस महिला ने संबंधित महिलाओं को बुलाकर 30 हजार से लेकर 80 हजार तक की राशि निकलवा ली। पीड़ित महिलाओं के अनुसार यहीं पर उसने अपनी चाल खेली और संबंधित लोन की किस्त जमा कराने का झांसा देकर महिलाओं से राशि हड़प ली। कुछ समय तक तो उसने इससे भी जमा की, लेकिन बाद में किस्त राशि जमा कराना बंद कर दिया। जब संबंधित बैंकों और संस्थाओं के लोग उनके घर पहुंचने लगे तो महिलाओं के होश उड़ गए। उनके नाम पर लिए गए लोन की किस्त जमा ही नहीं की जा रही है। इससे घबराकर महिलाएं अंततः पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और एसपी के नाम परिवार देकर उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई। अब देखना होगा कि धोखाधड़ी के इस मामले में पुलिस क्या कदम उठाती है।

 

खबर 4 – बीसीसीआई ने खाद्य पदार्थ के नमूने लेने के तरीके पर जताया आक्रोश

Udaipur. बांसवाड़ा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जन स्वास्थ्य के लिए एवं जन सुरक्षा के लिए आवश्यक है। इसके लिए व्यापारी भी अभियान में प्रशासन के साथ है, लेकिन अभियान की आड़ में कोरोना से पीड़ित व्यापारी धंधे में मंदी को लेकर पहले ही परेशान हैं। अब व्यापारियों को आंतकवादी, चोर-उचक्का मानते हुए पुलिस दल के साथ प्रतिष्ठान पर छापेमारी की जा रही है वह गलत है। यह जानकारी महामंत्री राजमल जैन ने दी।

 

खबर 5 – पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार : पूछताछ के नाम पर थाने बुलाकर परेशान करने का आरोप, एसपी को दिया परिवाद 

Udaipur. कुमजी का पारड़ा निवासी भावेश पुत्र धानू निनामा ने एसपी को परिवाद सौंपकर गढ़ी थाने के तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। इसमें बताया कि थाने के 3 जवान आए दिन पूछताछ के नाम पर बुलाकर परेशान करते हैं। भावेश ने बताया कि उसके छाेटे भाई राेनक ने 15 जून काे लिखित में रिपोर्ट दी थी कि अभियुक्त गढ़ी थाना कांस्टेबल दीपक शर्मा, कांस्टेबल महेंद्रसिंह, कुमजी का पारड़ा निवासी कमल सिंह अाैर पुष्पेंद्र पुत्र गुलाबसिंह आए दिन झूठे आरोप लगाकर थाने में पूछताछ के नाम पर बुलाकर हैरान परेशान करते हैं। झूठे मुकदमों में अभियुक्त प्रार्थी और उसके परिजनों काे फंसाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी। लेकिन एसपी द्वारा उच्च अधिकारी से जांच नहीं करवाने की वजह से पुलिस थाना गढ़ी के पुलिस अधिकारी दाे अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर फंसाने की कोशिशें कर रहे हैं।

_____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/SCBTYpI0z5Y

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

(CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

(CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...