शहर में विशाल रैली निकाली
जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
उदयपुर, गुजरात के गिरनार तीर्थ पर मुनि प्रबल सागर पर हुए घातक हमले एवं गुजरात में ही सडक हादसे में दो जैन साधुओं की मृत्यु से शोकार्त जैन समाज के लोगों ने गुरूवार को शहर में विशाल रैली निकाल पहुंच सरकार से न्याय की मांग की। इस संबंध मे आज जैन समाज के लोगों ने अपनी दुकाने बंद रखी।
आज प्रात: टाउनहॉल से जैन समाज के महिलाओं एवं पुरूषों ने एक विशाल रैली निकाली जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। रैली में शामिल महिलाओं एवं पुरूषों ने हाथों में कले झंडे एवं नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे। यह विशाल रैली जिला कलेक्ट्री पहुंची सम्पन्न हुई। जहां पर समाज के प्रबुद्घ नागरिकों एवं जैन संतों ने लोगों को संबोधित किया एवं सरकार से न्याय की गुहार की। आक्रोशित जैन समाज के लोगों ने बताया कि गुजरात में विगत एक माह में दुर्घटना की यह १०वीं घटना है एवं आस्था के केन्द्र मुनि प्रबल सागर पर हुआ घातक हमला एक गंभीर विषय है। घटना के विरोध में जैन समाज के लोगों ने आज अपने प्रतिष्ठान बंद रखे एवं इस प्रकार की घटना की घोर निंदा की है।
इसके पश्चात जैन समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें जैन साधु-साध्वियों को सुरक्षा मुहैया कराने एवं साधुओं के साथ हुई दुर्घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल में सभापति रजनी डांगी, जिला प्रमुख मधु मेहता, किरण जैन, सर्राफा एसोसिएशन के गणेश डागलिया, पारस सिंघवी, ओम चित्तौडा सहित कई जैन समाज के लोग उपस्थित थे।