उदयपुर | छात्र संघ चुनावों को रद्द करने के फैसले के विरोध में जयपूर में विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्च करने को लेकर शनिवार को जिला कलेक्ट्री पर एबीवीपी के छात्रों ने प्रदर्शन किया और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है |
गौरतलब है कि छात्र संघ चुनाव निरस्त के हाईकोर्ट के आदेश के बाद जयपुर में छात्रों ने जम कर प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया | उसी के विरोध में आज यहां जिला कलेक्ट्री पर एबीवीपी के छात्रों में प्रदर्शन किया और छात्र नेताओं ने कहा की छात्रों पर पुलिस द्वारा हमला किया गया है | और पुलिस महानिदेशक द्वारा हलफमाने में जो बाते कही गयी वह निराधार है | यदि पुलिस कमिशनर अपना हलफनामा वापस नहीं लेते तब तक एबीवीपी के छात्र प्रदर्शन करते रहेंगे साथ ही चुनाव रद्द होने से जो हज़ारों छात्र नेताओं के साथ अन्याय हुआ है उसका भी विरोध जारी रहेगा | साथ ही छात्र नेताओं ने जयपुर में छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है |
लाठीचार्ज और छात्र संघ चुनाव रद्द करने के विरोध में एएबीवीपी का विरोध
Date: