राजकोट।शहर के प्रसिद्ध टेक्निकल कॉलेज के एक प्रोफेसर द्वारा कॉलेज की ही एक छात्रा का बलात्कार का मामला सामने आया है। छात्रा के अनुसार प्रोफेसर उसे फेल करने की धमकी देकर पिछले एक वर्ष से उसका बलात्कार कर रहा था।
जब छात्रा ने यह बात जगजाहिर करने की धमकी दी तो उसने घर के मंदिर के सामने उसकी मांग भरकर उससे शादी का वादा किया लेकिन अब उसने छात्रा से शादी करने से साफ मना कर दिया तो छात्रा ने कई नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की और इस मामले का खुलासा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल भावनगर की और राजकोट के एस्ट्रोन चौक में हॉस्टल में रहने वाली इस 20 वर्षीया छात्रा ने राजकोट के ऐवीपीटीआई कॉलेज से डिप्लोमा कंप्यूटर इंजीनियरिंग का तीसरा सत्र पूरा किया है। नियम के अनुसार विद्यार्थी को प्रोफेसर द्वारा इंटरनल मार्क्स दिए जाते हैं।
इंटरनल मार्क्स की बात पर ही कॉलेज के प्रोफसर पारस विनोदराय कारिया ने छात्रा को धमकाया कि अगर उसने उससे शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो वह उसे फेल कर देगा। छात्रा इसी बात से डर गई और प्रोफेसर ने पहली बार उसे इसी कॉलेज के किरीट सरवैया नामक एक प्रोफसर के क्वार्टर में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया।
इसके बाद यह प्रोफसर अक्सर छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाने लगा। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो प्रोफेसर डर गया और उसने अपने घर के मंदिर के सामने छात्रा की मांग भर दी और उससे शादी का वादा कर दिया। लगभग एक वर्ष तक छात्रा का यौन शौषण करने के बाद प्रोफेसर ने उससे शादी के लिए मना कर दिया। इसी बात से तंग आकर छात्रा ने बीते दिन नींद की 40 गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की। परिजनों ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पुलिस के सामने छात्रा ने यह पूरी बात बताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।