330 स्कूलों पर गहराया मान्यता का संकट, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Date:

उदयपुर. जिले के 330 स्कूलों ने शिक्षा का अधिकारी (आरटीई) के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। ऐसे में उन स्कूलों का न तो फिजिकल वेरीफिकेशन हुआ है और न ही बच्चों के निशुल्क प्रवेश की स्थिति साफ हो पाई है। ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई हो सकती है।

ये आदेश कलेक्टर आशुतोष पेंडणेकर ने मंगलवार को शिक्षा विभाग की रिव्यू बैठक में दिए हैं। डीईओ प्रारंभिक भूपेंद्र कुमार जैन व माध्यमिक कृष्णा चौहान भी बैठक में मौजूद थे। जैन ने बताया कि कई 1100 स्कूलों में से 330 स्कूल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हुए हैं। उन स्कूलों में से गांव के स्कूलों को इंटरनेट की सुविधा नहीं होने से कुछ दिन रियायत देने की बात कही है। कलेक्टर ने सख्त तेवर दिखाते हुए शहर के स्कूलों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इधर,डीईओ कृष्णा चौहान ने बताया कि स्कूलों के गोद लेने की प्रक्रिया में काफी समय से कोई प्रगति नहीं है। इस विषय पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है। चौहान ने बताया कि कई माह पहले वेदांता ग्रुप ने 40 स्कूल गोद लेने की बात कही थी उसमें भी कोई प्रगति नहीं है। जबकि विभाग से एमओयू होना भी तय हुआ था लेकिन साइन नहीं हो पाया है। कलेक्टर ने इस विषय में आ रही बाधाओं को जाना व शिक्षा विभाग को फिर से वेदांता ग्रुप के साथ बैठक करने के आदेश दिए हैं। बैठक में इसके अलावा आरटीई के तहत हाल ही में हुए प्रवेश के बारे जाना। साथ ही गत साल हुए प्रवेश से तुलना की गई।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने दिया उपनिदेशक को ज्ञापन
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को उपनिदेशक माध्यमिक को ज्ञापन दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा निजी शिक्षण संस्थाओं पर स्टेशनरी इत्यादि विद्यालय में न रखने के लिए आकस्मिक निरीक्षण का दबाव बनाया जा रहा है। एसोसिएशन के अधिकारियों का मानना है कि अधिकारियों द्वारा ऐसा किया जाना विधि सम्मत नहीं है। अध्यक्ष जीतेश श्रीमाली ने बताया कि विभाग द्वारा किए जा रहे आकस्मिक निरीक्षण के नाम पर विशेष टीमें बनाकर छापामारी करना शिक्षा जगत में अराजकता फैलाने जैसा है और इस तरह के कार्य गुरू शिष्य की परंपरा छिन्न भिन्न करने वाली है। एसोसिएशन ने उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र भेजकर वस्तु स्थिति से अवगत करा प्रति लिपी निदेशक शिक्षा राजस्थान बीकानेर एवं शिक्षामंत्री राजस्थान को भी फैक्स द्वारा भेजी हैं।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...