दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की कक्षा चार की छात्रा प्रणीती फुलमारे को नेशनल साइबर ओलम्पियाड में अपने अभूतपूर्व प्रतिभा कौशल के लिए पुरस्कृत किया गया। साइन्स ओलम्पियाड फाउण्डेशन के द्वारा प्रतिवर्ष नेशनल साइबर ओलम्पियाड का आयोजन किया जाता है। इस ओलम्पियाड में 16 विभिन्न राष्ट्रों के 27,000 विद्यालयों ने भाग लिया जिसमें प्रणीती ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। चिन्मय मिशन लोधी रोड़, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रणीती को अपने अद्भुत प्रदर्शन के लिए एक स्वर्ण पदक, प्रमाण पत्र के साथ 50,000/- रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रणीती ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपने विशुद्ध प्रयासों तथा माता-पिता व अध्यापकों से मिलने वाले मार्गदर्शन को दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीरु टंडन ने प्रणीती को उसकी शानदार सफलता के लिए बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
प्रणीती को मिला 50,000/- का नकद पुरस्कार
Date: