उदयपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिले में 31 अगस्त 2012 तक रिक्त हुए पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए संबधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी गिर्वा, खेरवाडा, झाडोल एवं सलूम्बर द्वारा आज लोक नोटिस जारी कर दिया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 27 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे, पूर्वान्ह 11.30 बजे से प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर मतदान 4 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से सांय 5 बजे तक कराया जाएगा। मतों की गणना मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात की जाएगी। उपसरपंच का उपचुनाव 5 दिसम्बर को होगा।
यहां होंगे उपचुनाव
जिले में 9 रिक्त स्थानों पर वार्ड पंच के चुनाव कराये जाएंगे। पंचायत समिति ब$डगॉव की ग्राम पंचायत भूताला के वार्ड संख्या 8 में अजजा. महिला पंच, पंचायत समिति गिर्वा की ग्राम पंचायत भैंसडाखुर्द के वार्ड संख्या 2 में अजजा. पंच एवं ग्राम पंचायत वल्लभ के वार्ड संख्या 7 में अजजा. महिला पंच, पंचायत समिति खेरवाडा की ग्राम पंचायत भूघर के वार्ड संख्या 5 में अजजा. पंच, एवं ग्राम पंचायत पाटिया के वार्ड संख्या 5 में अजा. पंच,पंचायत समिति झाडोल की ग्राम पंचायत ब्राहम्णों का खेरवा$डा में वार्ड संख्या 6 में अजजा. महिला पंच एवं ग्राम पंचायत गोराणा के वार्ड संख्या 3 में अन्य पिछ$डा वर्ग पंच, पंचायत समिति सराडा की ग्राम पंचायत सदकडी में वार्ड संख्या 10 में अजजा. पंच तथा पंचायत समिति सलूम्बर की ग्राम पंचायत खेराड के वार्ड संख्या 10 में अजजा. महिला पंच के लिए उपचुनाव होगा।