लेकसिटी प्रेस क्लब की सांस्कृतिक संध्या में हुआ उदयपुर रत्न व पत्रकारों का सम्मान

Date:

IMG_2404

उदयपुर। लेकसिटी प्रेस क्लब की ओर से गणतंत्र दिवस की संध्या पर आयोजित होने वाला सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या सज्जनगढ़ रोड पर स्थित होटल मेवाडग़ढ़ में हुई। सांस्कृतिक संध्या में समाज, शहर और प्रेस क्लब के लिए सहयोग करने वाली तीन विभूतियों का सम्मान किया गया। इनके अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने कार्य को बखूबी अंजाम देने वाले पत्रकारों का सम्मान किया गया। संस्कृतिक संध्या में पत्रकारों और परिजनों ने रंगारंग प्रस्तुति दी।
उदयपुर रत्न सम्मान :

लेकसिटी प्रेस क्लब की ओर से हर वर्ष गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में तीन विभूतियों का सम्मान किया गया। कल आयोजित हुए विभूति सम्मान में हिन्दुस्तान जिंक के कोर्पोरेट एवं कम्युनिकेशन हेड पवन कौशिक, समाजसेवी धीरेंद्र सच्चान एवं प्रत्यूष पत्रिका के प्रबंधक पंकज शर्मा का विभूति सम्मान किया गया। तीनों विभूतियों को महापौर चंद्रसिंह कोठारी, विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत द्वारा शॉल, ओपरना ओढ़ाकर मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

हिंदुस्तान जिंक के कोर्पोरेट एवं कम्युनिकेशन हेड पवन कौशिक को उदयपुर रत्न से सम्मानित किया

IMG_2795

IMG_2812

 

पत्रकारों को किया सम्मानित :

समारोह में पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाने और उत्कृष्ठ कार्यों के लिए पत्रकारों को सम्मानित किया गया। विद्यापीठ द्वारा युवा और उर्जावान पत्रकारों के सम्मान में पत्रकार अख्तर खान और ईटीवी के ब्यूरो हेड रवि शर्मा का सम्मान किया गया। स्वर्गीय पत्रकार तरुश्री की स्मृति में राजस्थान पत्रिका की उर्जावान पत्रकार मधुलिका चौहान को सम्मानित किया गया। राष्ट्रदूत के प्रबंधक एवं समाजसेवी स्व. डीआई खान की स्मृति में राजस्थान पत्रिका के क्राइम रिपोर्टर मोहम्मद इलियास को सम्मानित किया गया। आनंदीलाल शर्मा एवं प्रमिला देवी के स्मृति में दैनिक नवज्योति के संपादक प्रकाश शर्मा, पत्रकार स्व. चंद्रेश व्यास की स्मृति में डॉ. जिनेंद्र शास्त्री के सौजन्य से फोटो जर्नलिस्ट राजेंद्र हिलोरिया का सम्मान किया गया। सभी सम्मानित पत्रकारों को अतिथियों द्वारा शाल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न भेंट किया गया। साथ ही इक्यावन सौ की प्रोत्साहन राशि भी दी गई। इसके अलावा स्व. चंद्रमोहन खाब्या की स्मृति में नवोदित युवा पत्रकार के सम्मान में दैनिक भास्कर की अर्बुदा पंड्या को अपनी श्रेष्ठ रिपोर्टिंग के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिह्न भेंट किया।

IMG_2508

IMG_2467 IMG_2475 IMG_2487 IMG_2534

 

प्रस्तुतिायों ने लुभाया :

  • प्रेस क्लब के इस सांस्कृतिक संध्या में पत्रकार सदस्यों के परिवार के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इसके अलावा पत्रकार संजय गौतम, कपिल श्रीमाली, मनुराव, अख्तर खान आदि ने भी प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह लिया। प्रेस क्लब की इस संध्या में नगर निगम के महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने पत्रकारों को बधाई देते हुए शहर के विकास में अपनी कलम को हमेशा अग्रणी रखने का आह्वान। विद्यापीठ के एसएस सारंगदेवोत ने समाज के विकास में पत्रकारिता के योगदान को सराहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में भी समाज को जागरूक रखने के लिए कहा। हिन्दुस्तान जिंक के कोर्पोरेट एवं कम्युनिकेशन हेड पवन कौशिक ने पत्रकारों को निकायों के साथ मिलकर शहर और शहर के लोगों को स्मार्ट बनाने का अभियान चलाने के लिए कहा। लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रतापसिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए प्रेस क्लब मेवाडग़ढ़ होटल के डायरेक्टर छोगालाल भोई और हंसा माली का कार्यक्रम के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हिना खान. सबा खान  दैनिक भास्कर के संपादक त्रिभुवन शर्मा, प्रबंधक अजित जोनी, प्रात:काल के प्रबंध संपादक सुरेश गोयल, राष्ट्रदूत के संपादक रफीक एम. पठान, जय राजस्थान के संपादक शैलेश व्यास, उदयपुर एक्सप्रेस के संजय खाब्या, मददगार के नारीश्वर राव, उदयपुर न्यूज के मनु राव सहित इलेक्ट्रोनिक मीडिया और समाचार पत्रों के पत्रकार, संपादक, प्रबंधक और पत्रकार मौजूद थे।

IMG_2708 IMG_2721 IMG_2727 IMG_2742 IMG_2750 IMG_2755 IMG_2767

फोटो की जुबानी पत्रकारों के रंगारंग शाम की कहानी 

IMG_2295 IMG_2296 IMG_2303 IMG_2310 IMG_2315 IMG_2331 IMG_2334 IMG_2342 IMG_2346 IMG_2350 IMG_2351 IMG_2354 IMG_2361 IMG_2362 IMG_2372 IMG_2378 IMG_2381 IMG_2383 IMG_2387 IMG_2393 IMG_2395 IMG_2397 IMG_2400 IMG_2404 IMG_2407 IMG_2427 IMG_2429 IMG_2479 IMG_2491 IMG_2501 IMG_2504 IMG_2510 IMG_2511 IMG_2541 IMG_2554 IMG_2556 IMG_2559 IMG_2563 IMG_2568 IMG_2574 IMG_2583 IMG_2613 IMG_2619 IMG_2624 IMG_2639 IMG_2647 IMG_2651 IMG_2682 IMG_2694 IMG_2696 IMG_2700 IMG_2714 IMG_2731 IMG_2738 IMG_2739 IMG_2763 IMG_2778 IMG_2788 IMG_2799 IMG_2808

 

 

 

 

 

मैत्री मैच में फील्ड क्लब जीता
उदयपुर। 26 जनवरी पर लेकसिटी प्रेस क्लब व फील्ड क्लब के बीच खेले गए मैत्री मैच में फील्ड क्लब विजेता रहा। फील्ड क्लब पर खेले गए मैच में लेकसिटी प्रेस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए। प्रेस क्लब की ओर से ताराचंद गवारिया व अविनाश जगनावत ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। टीम की ओर से सर्वाधिक राकेश सुहालका ने 45 रन बनाए। इसके अलावा चंदनसिंह ने 18 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फील्ड क्लब की टीम ने 16 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। पारी की शुरुआत करने उतरे अनिल गुर्जर व सूरज सोनी 34 व 15 रनों का योगदान देकर रिटायर्ड हुए। इसके अलावा विवेक जैन व सोहेल अख्तर ने 14 व 18 रनों का योगदान दिया। फील्ड क्लब ने सोहेल अख्तर व विवेक जैन के रूप में दो विकेट खोकर जीत हासिल की। मैच से पहले फील्ड क्लब पदाधिकारियों व लेकसिटी प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य ऋतुराज, नारीश्वर राव, संजय गौतम ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

just what makes hot older male gay therefore special?

just what makes hot older male gay therefore special?there...

How to obtain the perfect cuckold dating site

How to obtain the perfect cuckold dating siteLooking for...

Enjoy discreet and safe hookups in miami

Enjoy discreet and safe hookups in miamiEnjoy discreet and...