पुलिस की टीमें मार रही है छापे, आरोपियों की तलाश जारी
उदयपुर। हिस्ट्रीशीटर प्रवीण पालीवाल की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है और ना ही पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत लगे हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि इस हत्याकांड में साहिल हरिजन के साथ चंचल महाराज और बबलु खारोल नामक युवक भी शामिल हो सकते हैं। इधर, अमेरिकन हॉस्पीटल में भर्ती विजेंद्र को होश नहीं आया है। पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है।
उल्लेखनीय पिछले रविवार को हिस्ट्रीशीटर प्रवीण पालीवाल की शास्त्री सर्कल स्थित स्टार लाइन शोरूम में दो युवकों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। इस दौरान बीच-बचाव में आए पालीवाल के दोस्त विजेंद्र को भी एक गोली लगी, जो अमेरिकन हॉस्पीटल में भर्ती है और अभी तक उसे होश नहीं आया है। प्रारंभिक पड़ताल में पुलिस को पता चला है कि उक्त हत्या के पीछे साहिल हरिजन हैं, जिसने उसके चाचा नरेश हरिजन पर गोगुंदा क्षेत्र में हुए हमले का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है। भूपालपुरा थानाधिकारी रतन चावला ने बताया कि इस हत्याकांड में चंचल महाराज और बबलु खारोल का भी नाम आ रहा है, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में एमपी, कांकरोली और राजसमंद क्षेत्र में दबीशें दे रही है।