उदयपुर। शास्त्री सर्कल पर होली की शाम एक शोरूम में दिन दहाड़े हत्या करने वाले गिरफ्तार आरोपियों से प्रवीण की हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियार बरामद करने में पुलिस जुटी हुई है। दूसरी तरफ, पुलिस को इस हत्याकांड में शामिल नरेश हरिजन, चंचल महाराज, दलपतसिंह की तलाश है। इन बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें कई इलाकों में दबिश दे रही है।
पुलिस के अनुसार शास्त्री सर्कल पर प्रवीण पालीवाल की हत्या करने वाले साहिल और उसके साथी करणसिंह को कल अदालत मे पेश किया गया था, जहां से उन्हें दस दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने आज पूछताछ में उनसे हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियारों को लेकर पूछताछ की है। इनकी निशानदेही पर पुलिस की टीमें हथियारों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया था कि साहिल, करणसिंह और दलपत सिंह के पास पिस्टल थी, जिससे उन्होंने फायर किए थे। एक और अभियुक चंचल कार में ड्राइविंग सीट पर बैठा था। पुलिस के अनुसार दलपत और चंचल को पकडऩे के लिए अलग अलग टीमें भेजी गई है और उनके भी जल्दी ही पकड़ में आने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि नरेश हरिजन और मृतक प्रवीण पालीवाल के बीच ईसवाल में डेढ़ बीघा जमीन को लेकर विवाद था, जिसको लेकर प्रवीण के इशारे पर नरेश हरिजन पर हमला हुआ था। इसी बात का बदला लेने के लिए नरेश हरिजन ने हत्या करने के कुछ दिन पूर्व चारों आरोपी साहिल, करण सिंह, दलपत और चंचल से मीटिंग की थी और प्रवीण की हत्या की साजिश रची थी तथा चारों को पांच हजार रुपए दिए थे। इसके बाद बदमाशों ने प्रवीण की रैकी शुरू कर दी और मौका पाते ही होली की शाम शास्त्री सर्कल पर एक शोरूम में प्रवीण की हत्या कर दी।
प्रवीण की हत्या में प्रयुक्त हथियारों की तलाश
Date: