आखिर प्रधान पुष्कर तेली को मांगनी पड़ी सार्वजनिक रूप से माफ़ी

Date:

उदयपुर। गोगुन्दा प्रधान एवं बीडीओ विवाद के मामले में गुरुवार को प्रधान द्वारा सार्वजानिक रूप से माफ़ी मांगने के बाद मामला शांत हो गया। प्रधान की गिरफ्तारी को लेकर हड़ताल पर उतरे पंचायत समिति के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया है। विवाद को लेकर पिछले चार दिनों से जिले भर की पंचायत समितियों में काम प्रभावित हो रहा था।
गोगुन्दा प्रधान पुष्कर तेली को आखिर अफसर शाही के आगे झुकना पड़ा और अपने द्वारा किये गए दुर्वव्हार के लिए सार्वजानिक रूप से माफ़ी मांगनी पड़ी। गुरूवार को गोगुन्दा पंचायत समिति में ही गोगुन्दा प्रधान ने विकास अधिकारी मनहर विश्नोई के साथ गाली गलोच करने के मामले में पंचायत राजसंघ के पदाधिकारियों व विकास अधिकारी की मौजुदगी में अपनी गलती पर शर्मिंदा होते हुए माफी मांगी। इस दौरान प्रमोद सामर, जिला प्रमुख षान्तिलाल मेघवाल, तखत सिंह एसीओ जिला परिशद, सहित जिले भर के विकास अधिकारी मौजुद रहे।
इसी के साथ बीडीओ के समर्थन में पंचायत समिति कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त करवाई। माफ़ी के बाद हड़ताल पर गए विभाग के सभी कर्मचारी आखिरकार मान गए हैं। यह समझौता इसलिए भी माना जा रहा है कि सालों से इस क्षेत्र में कांग्रेस का राज रहा है और इस बार बमुष्किल से भाजपा काबिज हुई है, कहीं ऐसा न हो कि फिर से साख गिर पड़े। बीडीओ और प्रधान के इस विवाद की वजह से जिलेभर की पंचायत समितियां प्रभावित हुई थी। गोगुन्दा प्रधान पुश्कर तेली ने बीडियो मनहर विष्नोई से अभद्रता की थी और इसके विरोध में सभी कर्मचारी लामबंद हो गए। एक तरफ जहां प्रधान के समर्थन भारतीय जनता पार्टी खड़ी रहीं, वहीं बीडीयो के समर्थन में अफसरशाही आ गई,वहीं कांग्रेस ने भी प्रधान को खूब आड़े हाथो लिया। करीब एक माह से यह विवाद इतना घहरा गया कि सारी की सारी पंचायते प्रभावित होने लगी। ऐसे में जिले की भारतीय जनता पार्टी में सबसे लोकप्रिय आनंदमयी गैंग ” प्रमोद सामर, तखत सिंह व् शांतिलाल मेघवाल को को न चाहते हुए भी सक्रिय होना पड़ा और इतने दिनों से अडिग प्रधान पुश्कर तेली को सार्वजनिक रूप से आखिरकार झुकना ही पड़ा।
 आखिकार अपनी सरकार होते हुए भी अफसरषाहों को झुकना पड़ा। प्रधान ने अभद्रता की या नहीं, बीडीओ की बात में कितनी सच्चाई है। यह तो भूत के गर्भ में ही छिपा है कि आखिरकार उस दिन हुआ क्या था, लेकिन प्रधान पुश्कर तेली की सार्वजनिक रूप से माफी साबित करती है कि कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी को लग गया था कि ऐसा नहीं किया तो हार निष्चित है और यही वजह रही कि आनंदमई गैंग ने सक्रियता रखते हुए प्रधान को अफसरषाही के सामने झुका ही दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...