उदयपुर। होटल ट्राईडेन्ट मुम्बई, मिनिस्ट्री ऑफ स्कील डवलपमेन्ट एण्ड इन्टरप्रिनियोरशीप द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम मे वर्ड स्कील कम्पीटिशन 2015 साऊ पाऊलो ब्राजिल मे प्रदीप वेद (आईबा व प्रभात हेयर एण्ड ब्यूटी एकेडमी उदयपुर) को हेयर ड्रेसींग मे प्राप्त मेडेलिंयन ऑफ एक्सीलेंस के लिए वेंकैया नायडु – मिनिस्टर ऑफ पार्लियामेन्ट अफेयर व राजीव प्रताप रूडी मिनिस्टर ऑफ स्कील डवलपमेन्ट द्वारा हेयर ड्रेसींग मे देश के लिए एप्रिसीएशन एण्ड एक्सीलेंट परर्फाेमेंस के लिए प्रशस्ति – प्रत्र व एक लाख रू. का चैंक दिया गया। ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन (आईबा) की अध्यक्ष डॉ. संगीता चौहान ,महासचिव अशोक पालीवाल व कोषाध्यक्ष विजय भारद्ववाज ने प्रदीप वेद के साथ उनके हेयर एक्सपर्ट समान्ता कौचर व ट्रेनर पुष्कर सेन, अलीशा चौहान, स्वेताशा पालीवाल व जय पारेख को भी बधाई दी है।
उदयपुर के प्रदीप वेद को प्रशस्ति – प्रत्र व एक लाख का चैंक मिला
Date: