उदयपुर, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की मेजबानी से अखिलभारतीय अन्तर विष्वविद्यालय पावर लिफ्टिंग , वेट लिफ्टिंग (महिला) एवं बेस्ट फिजिक (पुरूष) प्रतियोगिता गुरूवार से विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित होगी।
यह जानकारी स्पोस्र्ट बोर्ड के चेयर मैन प्रो दरियाव सिंह चुण्डावत ने मंगलवार को आयोहत पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय स्वर्ण जयंति समारोह के अन्र्तगत पावर लिफ्टिंग, बेट लिफ्टिंग (महिला ) एवं बेस्ट फिजिक(पुरूष) प्रतियोगिता विश्व विद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित होगी। तीन दिवसिय प्रतियोगिता २१ २३ फरवरी तक बेस्ट फिजिक पुरूष प्रतियोगिता एवं २६ से २८ फरवरी तक महिला खिला$िडयों की पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता होगी।जिसमें देश भर के १०४ विश्वविद्यालयों के खिलाडी भाग लेगे। प्रतियोगिता में पुरूर्ष वर्ग के तीनों वर्ग में ८-८ वेट केटेगरी में मुकाबले होगे जिसमें २४ गोल्ड, २४ सल्विर, २४ ब्रंास मेडिल दाव पर होगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु अन्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के वेट लिफ्टिंग में द्रोणाचार्य अवार्डी श्रीपाल सिं सन्धु, हंसा शर्मा, अर्जुन अवार्डी तारा शार्मा, पावर लिफ्टिंग में अर्जुन अवार्डी सुब्रतो दत्ता, वर्गीस जैन मोहन पीट, बेस्ट फिजिक नवीन यादव सहित ६० आफिशियल्स होगे। प्रतियोगिता में ९०० पुरूष एवं २०० महिला प्रतिभागी होगे। २१ फरवरी को आयोजित उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथित पाहेर सचिव राहुल अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि इण्डियन वेट लिफ्टिंग टीम के पूर्व प्रशिक्षक श्रीपाल सिंह सन्धु एवं विश्वि विद्यालय के कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी की अध्यक्षता में होगा।