दिव्यांश सोनी ने स्ट्रांग मैन ऑफ राजस्थान का खिताब जीता
उदयपुर। बीकानेर में रविवार को सम्पन्न हुई ३३वीं राजस्थान राज्य जूनियर एवं मास्टर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर टीम ने दस स्वर्ण व तीन रजक पदक हासिल किये। दिव्यांश सोनी ने स्ट्रांग मेन ऑफ राजस्थान का खिताब जीता।
जिला पावर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष विनोद साहू ने बताया कि ५३ किलो भार वर्ग में निमित औदिच्य ने स्कवेट, बेंच प्रेस व कुल भार में तीन नये राज्य कीर्तिमान बनाते हुए कुल ३४२.५ किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। ७४ किलो भार वर्ग में स्ट्रांग मेन बने दिव्यांश सोनी ने स्कवेट, डैड लिफ्ट व कुल भार के तीनये नये कीर्तिमान बनाते हुए कुल ५५० किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। ९३ किलो भार में प्रेम डांगी ने कुल ५१०किलो वजन उठाकर स्वर्ण, १०५ किलो भार वर्ग में अर्जुन पालीवाल ने ५३५ किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।
जबकि महिला वर्ग में मीनु मुरलीधरन ने २२२.५ किलो, मास्टर वर्ग में ६६ किलो भार वर्ग में सोहन नलवाया ने ३९५ किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। ७४ किलो भार में अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी भूपेन्द्र वयास ने कुल ४७० किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। ७४ किलो मास्टर टू वर्ग में अब्दुल हाफिज, ८३ किलो भार वर्ग में पेसेफिक कॉलेज में खेल प्रभारी चन्द्रेश सोनी व ७२ किलेा भार में इंदिरा भण्डारी ने स्वर्ण पदक हासिल किया।
साहू ने बताया कि ५३ किलो भार वर्ग में अरूण प्रकाश डांगी, ६६ किलो में शेखर शर्मा व ८३ किलो भार में अर्जु मेहता ने रजत पदक प्राप्त किया। उदयपुर टीम ने कुल दस स्वर्ण सहित तीन रजत पदक प्राप्त किए। टीम के साथ प्रशिक्षक अमृत कल्याणी व मैनेजर विनोद साहू भी थे।
पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उदयपुर ने जीते दस स्वर्ण पदक
Date: