उदयपुर । भारतीय डाक विभाग के उदयपुर मण्डल के तत्वाधान में सूचना केन्द्र में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय फिलेटली (डाक टिकिट प्रदर्शनी) के दूसरे दिन जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी अवलोकन किया । प्रदर्शनी में पुराने डाक टिकिट के अलावा विदेशी मुद्रा, सिक्के एवं भारतीय आकर्षण का केन्द्र रही है ।
प्रवर अधीक्षक डाकघर मेजर एस.एन.दवे के अनुसार प्रदर्शनी में स्वतंत्रता के पश्चात भारतीय कला, संस्कृति एवं विज्ञान संबंधी विभिन्न स्मृति डाक टिकिट, ऐतिहासिक स्थलों, विशेष क्षणों एवं महान विभूतियों के नाम पर समय-समय पर जारी डाक टिकिट भी प्रदर्शित किये गये है ।
प्रदर्शनी के दूसरे दिन आज पोस्ट मास्टर जनरल जितेन्द्र गुप्ता द्वारा मोती मगरी (महाराणा प्रताप स्मारक) पर प्रथम दिवस आवरण जारी किया। इसके साथ उदयपुर शहर के सभी फिलाटेलिस्ट द्वारा कार्यशाला का आयोजन एवं स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विद्यालयें के सैंक$डों बच्चों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का समापन एवं पारितोषिक वितरण तीन मार्च को अपरान्ह 3.00 बजे होगा। यह प्रदर्शनी आज भी आमजन के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नि:शुल्क अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
सूचना केन्द्र में डाक टिकिट प्रदर्शनी
Date: