उदयपुर। लगता है कांग्रेस के पूर्व विधायक गजेन्द्रसिंह शक्तावत ने खुद को इस बार का भी दावेदार मान लिया है। इसीलिए वह क्षेत्र में प्रचार – प्रसार को निकल पड़े है। हालाकि पार्टी हाईकमान ने तो अभी तक मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर भी फैसला नहीं किया तो गजेन्द्रसिंह शक्तावत ने खुद को कैसे पहले ही दावेदार मान लिया। आपको बता दे शक्तावत पूर्व ग्रहमंत्री गुलाब सिंह शक्तावत के पुत्र है, जो पूर्व विधायक भी रहे है और इस बार चुनाव से डेढ़ वर्ष पूर्व स्वयंभू दावेदार बनकर प्रचार -प्रसार में लग गए हैं। वहीं साथ में घुम रहे समर्थकों ने भी उन्हें दावेदार मानते हुए जनता और कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाने की अपील की है। जीहां जिले में सबसे बड़े सियासी अखाड़े की धूरी रहे वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले चुनावों की सुगबुगाहट तेज हो गई है और इसकी शुरूआत की है कांग्रेस से पूर्व विधायक रहे गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने। श्री शक्तावत ने गुपडी गांव मे कार्यकर्ताओं की एक बैठक लेकर विधानसभा चुनाव के लिए जुट जाने को कहा है। वहीं दुसरी ओर निर्दलीय विधायक रणधीर सिह भीण्डर भी अपनी पार्टी को मजबूती देने में जुट गए है। इससे आगामी विधानसभा की तैयारियों की हलचल के शुरु होने से इंकार नहीं किया जा सकता। पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस महासचिव गजेन्द्र सिंह ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा की आज अमीरों की इस झुमलेबाज सरकार से जनता उब चुकी है। जिसे समय रहते उखाड फेकने जरूरत है। गरीबों की सरकार केवल कांग्रेस पार्टी ही हे जो आम आदमी के साथ रहती है। गुपड़ी गाँव के युवाओं और बुजुर्गों ने शक्तावत का भव्य स्वागत करते हुए आशापुरा मंदिर से चुनावी शखनाद किया । इस बैठक में ब्लाकध्यक्ष मेघराज स्वर्णकार ने वसुंधरा सरकार को निकम्मी सरकार बताते हुए विकास के नाम पर छलावा करने वाली सरकार बताया। वहीं आने वाले विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शक्तावत को भारी मतों से विजयी बनाने का आव्हान किया । ब्लाक प्रवक्ता सुनील कुकड़ा ईकाई अध्यक्ष श्याम सिंह यूथ अध्यक्ष शिवराज सिंह, वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह सरपंच मांगी लाल, पूर्व सरपंच पृथ्वीराज ड़ागी इकाई अध्यक्ष बाबुलाल ड़ागी विचारधारा मंच अध्यक्ष हेमंत जोशी, सरपंच प्रकाश ड़ागी, पूर्व कृषि मंड़ी ड़ायरेक्टर भगवान अहिर, वरिष्ठ नेता लाल सिंह व प्रेम सिंह झाला ने भी संम्बोधित किया।
स्वयंभू दावेदार बन चुनाव के डेढ साल पहले पहले प्रचार में उतरे कांग्रेस के पूर्व विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत, वल्लभनगर के गुपड़ी से किया चुनावी शंखनाद।
Date: