उदयपुर। शहर के बीच सबसे बड़़े गुलाबबाग में नगर निगम द्वारा बनायीं गयी सड़क मात्र तीन दिन में उखड गयी। पूरे बाग़ में सड़क से हटा डामर और कंक्रीट बिखरा पड़ा है।
विभागों की लड़ाई और नगर निगम की उपेक्षा का शिकार गुलाबबाग़ पहले से ही अनाथ पड़ा हुआ है, ना तो कोई रखवाली करने वाला है ना ही कोई देख रेख करने वाला। पी डब्ल्यू डी और नगर निगम के बीच बाग़ की हालत खराब हो रही है । जनता और के दबाव में आकर जब नगर निगम ने सुध ली और बाग़ में सड़क पर और डामरीकरण का काम किया।लेकिन एक तरह से पूरा बेगार टाली गई। सड़क पर बिछाई गयी कंक्रीट और काम का निर्माण इतना घटिया था कि मात्र तीन दिन में पूरी सड़क बदहाल हो गयी। यही नहीं जहां पहले अच्छी सड़क थी, अब वहां पर जगह जगह सड़क में गड्ढे हो गए है। पूरे बाग़ में कंक्रीट उखड गयी है । सुबह शाम घूमने आने वाले शहर वासियों के लिए और अधिक मुसीबत हो गयी है। गुलाब बाग़ में बनायीं गयी सड़क शेर वाली फाटक से शुरू हो कर गांधी मूर्ति तक है ।
:निर्माण में घटिया सामग्री इस्तमाल की गयी है। सड़क कही छोटी कही संकरी, कही लाइनिंग भी नहीं की गयी है। गुलाबबाग़ की सुंदरता बढऩे के बजाये और अधिक बिगड़ गयी है। ज्। गणपत लाल , उधान अधीक्षक।
गुलाबबाग में घटिया सड़क निर्माण
Date: