उदयपुर। बिग बॉस-5 की प्रतियोगी पूजा मिश्रा से उदयपुर के एक होटल में रेप और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। हालाँकि बार बार अपने आरोप बदलने को लेकर खुद संदेह के घेरे में आ गयी है ।
पूजा मिश्रा ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि मुझे पेय पदार्थ में कुछ नशीली वस्तु मिलाकर दी गई जिससे पीडि़ता को गहरी नींद आ गई। सुबह उठने पर पीडि़ता को महसूस हुआ कि रात को उसके साथ कुछ अनैतिक काम हुआ है। पीडि़ता ने बताया कि जब से वो यहां आई है तब से उनका कई बार सामान चोरी किया गया है।
पूजा ने बताया कि वह कैंलेडर की शूटिंग के लिए पिछले चार-पांच दिन से यहां आई हुई थी और एक होटल में ठहरी थीं। अपनी शिकायत में बताया कि रात को डिनर करने के बाद उन्होंने कोई पेय पदार्थ पिया जिसके बाद उन्होंने गहरी नींद आ गई।
उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि होटल में पेय पदार्थ के अंदर कुछ नशीली वस्तु मिलाई गई थी जिसके बाद उन्हें ज्यादा गहरी नींद आ गई। उसने आरोप लगाया है कि अगले दिन वह सुबह उठी तो उसे लगा कि उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ हुई है।
इसके बाद पीडि़ता ने थाने में मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को घटना से अवगत कराया।
इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पीडि़ता ने अपने साथ रेप होना बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसका मेडिकल करवा लिया है।
बार-बार बदल रही है बयान
वहीं दूसरी ओर पीडि़ता की ओर से बार-बार बयान बदलने के चलते पूरा मामला संदेेह के दायरे में है। इससे पुलिस भी पेशोपेश में है कि आखिर क्या किया जाए।
कई फिल्मी कलाकारों व बिजनेसमैनों पर भी लगाए आरोप
पीडि़ता ने पुलिस को दी शिकायत में कई फिल्मी और प्रसिद्ध बिजनेसमैनों पर भी आरोप लगाए हैं कि ये लोग पिछले दस सालों से पीडि़ता के खिलाफ षडय़ंत्र रच रहे हैं। पीडि़ता ने इन लोगों ने खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में अपील की हुई है। पीडि़ता ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
गौरतलब है कि बिग बॉस 5 में अपने बर्ताव को लेकर खासी सुर्खियों में रही थी। शो से बाहर आने के बाद इस मॉडल ने कई खुलासे भी किए थे।