Headlines :-
खबर 1 – पुलिस ने निकला मतदान को लेकर फ्लैग मार्च!
खबर 2 – चौरासी विधायक राजकुमार रोत का चौरासी विधानसभा में तूफानी दौरा!
खबर 3 – ससुराल में युवक से लट्ठ से मारपीट, आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप, काका ससुर गिरफ्तार
खबर 4 – सागवाड़ा में जन्मे आचार्य रयणसागर महाराज का पाली में समाधि मरण
खबर 5 – गुप्ता काे मिलेगा वाटर अवार्ड, शील्ड पहुंची,एशिया के टॉप-50 में राजस्थान से अकेले, आज जल संरक्षण के बारे में बताएंगे
…………………………………………………………………………………………………………………………
खबर 1 – पुलिस ने निकला मतदान को लेकर फ्लैग मार्च!
Udaipur. डूंगरपुर जिले में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव के बाद अब दो दिन के दूसरे किसी चरण का मतदान होने वाला है जिसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के नेतृत्व में पुलिस के जवानाें ने शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान को लेकर फ्लैग मार्च निकाला! फ्लैगमार्च के दौरान क्षेत्र वासियों को चुनावों मे बिना भय निडर होकर चुनाव मे अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र मे भागीदारी निभाने का आव्हान किया। एसपी कालूराम रावत ने बताया कि पुलिस के जवानों द्वरा किया गया फ्लैग मार्च लोगों को आगाह करने के उद्देश्य से किया गया, चुनाव में किसी प्रकार का रुकावट पैदा करने की कोशिश करेंगे। उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ओर मोबाइल पार्टियों द्वारा संवेदनशील मतदान केंद्रों धम्बोला,चिकली, गलियाकोट, सागवाड़ा में फ्लैग मार्च किया रिजर्व जाब्ता तैनात है
खबर 2 – चौरासी विधायक राजकुमार रोत का चौरासी विधानसभा में तूफानी दौरा!
Udaipur. पंचयात राज चुनाव के प्रथम चरण होने के बाद BTP विधायक राजकुमार रोत ने घाटोला, बांसवाड़ा , प्रतापगड़, धरियावाद में तूफानी जनसभाएं करने के बाद मंगलवार को सीमलवाड़ा पहुचे ओर चौरासी विधानसभा क्षेत्र में एक के बाद एक करके सात जगह पर सभा की सभा मे चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की बीजेपी और कांग्रेस को सबक सिखाने की बात भी कही, ओर लोकतंत्र को बचाने का हवाला देते हुए भाजपा और कांग्रेस को आदिवासियों के हित नही चाहने वाली की पार्टी बतायाऔर समस्त आदिवासियों से अपील की चनावों में BTP को भारी मात्रा से वोट देकर उन्हें जिताये! सभा के बाद महिलाओं से बात करते हुए उनके समर्थन की मांग की तो एक महिला ने कहा तुम पहले भी आये थे जब भी हमने टेम्पो को वोट देकर आपका साथ दिया था तो अबकी बार फिर आपके साथ ही अपना समर्थन देने का विश्वास दिलाया
खबर 3 – ससुराल में युवक से लट्ठ से मारपीट, आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप, काका ससुर गिरफ्तार
Udaipur. पत्नी को लेने ससुराल गोकुलपुरा गांव आए एक युवक के साथ उसके काका ससुर ने मारपीट की। पत्नी के साथ जाने से मना करने पर हुए विवाद के बाद यह मारपीट की गई। इसके बाद ईश्वर का शव फंदे से लटका मिला। युवक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पत्नी और काका ससुर को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए हत्या का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में युवक के काका ससुर कन्हैयालाल पुत्र जीवा कटारा को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी दिलीपदान चारण ने बताया कि हत्या की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। मृतक के काका ससुर गोकुलपुरा निवासी कन्हैयालाल को डिटेन कर अनुसंधान किया। इस दौरान जांच में पाया कि 10 नवंबर की रात 8 बजे ईश्वर डामोर अपनी पत्नी गीता को लेने के लिए ससुराल गया था। वहां पर उसकी पत्नी व पुत्र को ले जाने के लिए कहा। गीता ने इनकार कर दिया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। कन्हैयालाल ने ईश्वर के साथ लट्ठ से मारपीट की। ईश्वर के मामा डोलवरिया ओड़ा निवासी शंकरलाल रोत ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में शंका बताई कि ईश्वर के काका ससुर कन्हैया, इसकी पत्नी गीता व सास कमला, इनके परिजन ने ईश्वर के साथ मारपीट की है। खुलासा करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल महिपालसिंह, भोपालसिंह, सुनील और खुशपाल सिंह शामिल थे। पुलिस के अनुसार ओड हनेला निवासी ईश्वर की शादी सात साल पहले गीता के साथ हुई थी। ईश्वर अहमदाबाद में मजदूरी करता था। लॉकडाउन में परिवार समेत हनेला आया था। 10 नवंबर की रात को ईश्वर के फोन नंबर से उसकी नानी पारी के मोबाइल पर कॉल आया कि वह ससुर के वहां पर गया था। आंगन में खांट पर बैठा था कि काका ससुर कन्हैया ने लठ मारा। जो मेरे सिर पर लगा। एक बारगी वह बेहोश हो गया। बाद में होश आने पर वह मगरे के पास पहुंचा। इसके बाद ईश्वर का फोन बंद हो गया। इसके बाद ईश्वर के गांव से काका देवीलाल पुत्र हुका डामोर का फोन आया कि ईश्वर ने फांसी खा ली है। ईश्वर का शव खाखरे के पेड़ से बंधा हुआ है। पैर जमीन पर अड़ रहे थे। मौजे पहने हुए थे, जूते नहीं थे। पेंट के अंदर से खून निकल रहे थे। पेट पर चोट आई हुई थी। गले में खाट का पट्टा बांध हुआ था।
खबर 4 – सागवाड़ा में जन्मे आचार्य रयणसागर महाराज का पाली में समाधि मरण
Udaipur. सागवाड़ा नगर में जन्मे हूमड़ जैन समाज के गौरव आचार्य रयण सागरजी महाराज का समाधि मरण सोमवार को आनंदपुर कालू जिला पाली में हुआ। प्रतिष्ठाचार्य विनोद पगारिया ने बताया कि डोल यात्रा के साथ आचार्यश्री के पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया गया। इधर, समाधि मरण की सूचना मिलने पर सागवाड़ा नगर में जैन समाज की आपातकालीन बैठक जैन बोर्डिंग में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से लिए निर्णय के अनुसार जैन समाजजनों ने अपने व्यापार- प्रतिष्ठान बंद रखे। शाम को जैन बोर्डिंग में श्रद्धांजलि सभा हुई। जिसमें आचार्य को विनयांजलि दी।
खबर 5 – गुप्ता काे मिलेगा वाटर अवार्ड, शील्ड पहुंची,एशिया के टॉप-50 में राजस्थान से अकेले, आज जल संरक्षण के बारे में बताएंगे
Udaipur. नगर परिषद के निवर्तमान सभापति केके गुप्ता को जल संरक्षण में सराहनीय कार्य करने पर वॉटर डाइजेस्ट संस्था की ओर से वाटर अवार्ड 2019-20 से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान एशिया स्तर पर प्रदान किया जाएगा। सम्मान के लिए एशिया के टॉप-50 हस्तियों को नामित किया गया था। इसमें 40 हस्तियां भारत से हैं। इनमें से गुप्ता को यह सम्मान मिलेगा। सोमवार को संस्था की ओर से भेजी वाटर अवार्ड शील्ड गुप्ता को मिल गई। संस्था की ओर से इस महीने के माह के अंत में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मान की घोषणा की जाएगी। इस सम्मान के तारतम्य में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय मंगलवार को वर्चुअल कार्यक्रम के तहत देशवासियों को जल संरक्षण में सराहनीय प्रयास करने वालों की सफलता राज पर चर्चा करेगा। बता दें, हाल ही जलशक्ति मंत्रालय द्वारा निवर्तमान सभापति को इस साल का वाटर हीरोज सम्मान प्रदान किया है। कुछ दिन पूर्व दिल्ली सरकार की एक टीम दिल्ली जलबोर्ड के चेयरमैन के साथ डूंगरपुर आई थी। दिल्ली की टीम ने यहां के जल संरक्षण के कार्यों का तकनीकी अवलोकन किया और यहां की जल संरक्षण तकनीक को दिल्ली में लागू किया गया है, जिससे दिल्ली वासियों के पेयजल संकट को दूर किया जा सके। गुप्ता ने अपने कार्यकाल में शहर में वाटर हार्वेंस्टिंग का काम लागू किया था। इसका शानदार परिणाम मिला और भूजल स्तर भी बढ़ा है। इसके लिए शहरवासियों ने भी बढ़चढ़ कर इस काम में हिस्सेदारी निभाई है
___________________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube –
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/