भटेवर व सवीना में जमीनों के फर्जी एग्रीमेंट दिखाकर करीब ८० से ज्यादा लोगों से की लाखों की ठगी, चार थानों में दर्ज आधा दर्जन से ज्यादा धोखाधड़ी के मामले
उदयपुर। भविष्य क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी की तरह संयोग लेकसिटी फेज टू नामक प्लानिंग के जरिये ८० से ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी का खुलासा गोवर्धनविलास पुलिस ने किया है। पुलिस ने आरोपी ठग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी उदयपुर और अहमदाबाद के लोगों को जमीनों का एग्रीमेंट दिखाकर प्लानिंग काटने का झांसा देता था। आरोपी ने इन लोगों से लाखों रुपए हड़प लिए हैं। आरोपी उसकी पत्नी और भाई के साथ मिलकर धोखाधड़ी का ये कारोबार कर रहा था। इसके लिए सेक्टर 11 में अपेक्षा कॉम्पलैक्स में संयोग इंटरप्राइजेज नाम से प्रोपर्टी का ऑफिस खोलकर रखा है। आरोपी ने सेशन जज के समक्ष गोवर्धनविलास पुलिस द्वारा उसे परेशान करने का परिवाद पेश कर रखा था, जिसको लेकर आज सुबह सेशन जज स्वयं गोवर्धनविलास थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने सेशन जज को आरोपी के खिलाफ दर्ज विभिन्न मामलों की फाइल दिखाई, जिसमें आरोपी के खिलाफ अपराध बनना पाया गया। सीआई अब्दुल रहमान ने बताया कि गोवर्धनविलास निवासी विशाल भाटिया, उसका भाई राज भाटिया और पत्नी के खिलाफ आरोप है कि ये लोग गिरोह बनाकर लोगों झांसे में लेते थे और अपेक्षा कॉम्पलैक्स स्थित ऑफिस में बुलाकर सिंघानिया यूनिवरसिटी, भटेवर और सवीना क्षेत्र में दूसरों की जमीनों के झूठे एग्रीमेंट दिखाकर प्लॉट बेचने के नाम पर ठगी करते थे। वास्तव में मौके पर इन लोगों की जमीन होती ही नहीं थी।
ये हुए ठगी के शिकार : डॉ. गोवर्धनराम चंदानी ने परिवादकर आरोपी विशाल भाटिया, उसके भाई और पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था। इनके अलावा सेक्टर 11 निवासी मैजर उदयप्रकाश पालीवाल, श्रीमती रूचि पालीवाल, हितैष भट्ट, साबरमती, गुजरात निवासी विशाल पुरोहित, हितेंद्र पुरोहित, मधुबन निवासी डॉ. श्याम सुंदर सहित करीब ८० लोगों के साथ धोखाधड़ी करके लाखों रुपए हड़प लिए। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी से संबंधित सूरजपोल, हाथीपोल, भूपालपुरा और गोवर्धनविलास में कई मामले दर्ज है।