उदयपुर। रेव पार्टी की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार रात सहेली मार्ग स्थित तहखाना बार पर दबिश दी तथा आपत्तिजनक अवस्था में 14 लड़कियों एवं 31 युवकों को गिरफ्तार किया। हालांकि पुलिस ने पकड़े गए अपने साथी डीएसपी गोपी चंद मीणा को मौके से भगा दिया गया।
पुलिस को मुखबीर से मिली सूचना पर डिप्टी गोपाल सिंह, स्पेशल टीम के सदस्य और अंबामाता पुलिस ने इस तहखाना रेस्टोरेन्ट पर छापा मारकर कार्रवाई की। रेस्टोरेन्ट में बने हॉल में पकड़े गए सभी आरोपी युवक-युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले। इस दौरान रेस्टोरेन्ट की लाइटें भी बंद थी। पकड़े गए युवक-युवतियां शहर तथा आसपास के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई सभी युवतियों को प्रतापनगर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने जन्मदिन की पार्टी के आयोजन को लेकर बुलाया था। पकड़ी गई युवतियों ने आरोप लगाया कि आयोजक लड़की का मित्र एक पुलिसकर्मी है जो मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सभी को धारा 151 में गिरफ्तार किया है। घटना की सूचना पर अम्बामाता थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की। सभी आरोपियों ने उन्हें छोड़ने के लिए पहुंच वालों को फोन भी लगाए।
बताया गया कि पकड़ी गई लड़कियों में एक लड़की मुंबई की रहने वाली है जो दो दिन पहले ही इस पार्टी में शामिल होने के लिए उदयपुर आई थी। उसने बताया कि वो स्टेज प्रोग्राम करती है।