पुलिस और मेनारिया समाज के लोगों के बीच लाठी भाटा जंग

Date:

i22_RTR3BUA5उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में धुलण्डी की रात्रि को पुलिस और मेनारिया समाज के लोगों के बीच लाठी-भाटा जंग हो गई। पथराव और लाठीभाटा जंग में दो एएसआई सहित नौ पुलिसकर्मियों को चोंटे आई है। इस घटना के बाद थाने पर भारी जाब्ता तैनात किया गया था। इधर इस मामले में थाने में मेनारिया समाज, लौहार समाज और थानाधिकारी की ओर से अलग-अलग मामले दर्ज करवाए गए है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार धुलण्डी के पर्व पर एक होमगार्ड का जवान नरेन्द्र मेनारिया गारियावास क्षेत्र में गश्त कर रहा था। इसी दौरान एक मकान के बाहर बैठा चंचल महाराज उर्फ दिनेश जैन बैठा हुआ था। जिसने शराब के नशे में होमगार्ड के जवान नरेन्द्र को अपशब्दों का प्रयोग किया। यह देखकर Funny-Police-Pictures-Photos-Man-Fight-With-Police-in-Indiaजवान ने विरोध करने का प्रयास भी किया, परन्तु दिनेश जैन नहीं माना। यह देखकर नरेन्द्र ने फोन कर अपने कुछ साथियों को बुला लिया। पानेरियों की मादड़ी क्षेत्र से करीब दो दर्जन युवक संतोषनगर गारियावास पहुंचे। जहां पर इन युवकों ने चंचल को पीटना शुरू कर दिया। यह देखकर दो भाई सज्जन और प्रकाश लौहार बीच-बचाव करने के लिए आए तो मारपीट कर रहे युवकों ने चंचल को तो छोड़ दिया और इन दोनों भाईयों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

जिससे सज्जन लौहार के सिर में गंभीर चोंटे आई। दोपहर बाद हुई इस घटना को लेकर सज्जन लौहार थाने पहुंचा और इस बारे में बताया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मेनारिया समाज के लोगों को बुलाया। थाने में वार्ता के दौरान स्थानीय पार्षद राजकुमारी मेनारिया सहित कुछ मौतबीर लोगों ने सज्जन से समझाईश की। इसके बाद दोनों ही पक्षों ने मामला दर्ज करवाने से साफ तौर से इंकार कर दिया। समझाईश के दौरान मेनारिया समाज के लोगों में यह मैसेज चला गया कि पुलिस समाज के लोगों को पकड़ रही है। जिस पर काफी संख्या में मेनारिया समाज के लोग थाने के बाहर एकत्रित होना शुरू हो गए और कुछ ही देर में सैंकड़ों की संख्या में लोग थाने के बाहर एकत्रित होना शुरू हो गए। भीड़ को बढ़ता हुआ देखकर पुलिस ने थाने से लोगों को निकालना शुरू कर दिया।

यह देखकर मेनारिया समाज के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस ने जमीन पर लाठियां फटकारनी शुरू कर दी। मेनारिया समाज के लोगों ने पुलिस द्वारा लाठीचार्ज समझ कर भगदड़ मचनी शुरू हो गई और कुछ युवाओं ने थाने के बाहर खड़े होकर पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे कुछ पुलिसकर्मियों को चोंटे आई है। यह देखकर पुलिस ने लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया। जिससे मेनारिया समाज के कई लोगों पुलिस ने पकडक़र जमकर धोया। समाज के लोगों द्वारा पथराव करने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आस-पास के थानों का जाब्ता और कंट्रोल रूम से भी जाब्ता मंगवाया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी पहुंचे। यह देखकर मेनारिया समाज के लोग वहां से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने दबिश दी और कई लोगों को हिरासत में लिया है।

इनकों आई चोंटे

मेनारिया समाज की ओर से किए गए पथराव में दो एएसआई सहित ९ पुलिसकर्मियों को चोंटे आई है। सूत्रों के अनुसार हिरणमगरी थाने पर तैनात एएसआई शिवसिंह, एएसआई प्रेमसिंह, कांस्टेबल हिरालाल, जितेन्द्रसिंह, अर्जुनसिंह, सुखाराम, नरेश, कासिम और यशपाल को चोंटे आई है।

तीन मामले दर्ज

इधर इस मामले में पुलिस, मेनारिया समाज और सज्जनलाल की ओर से तीन अलग-अलग मामले दर्ज करवाए है। सूत्रों के अनुसार सज्जन लौहार की ओर से पुष्कर, राजू, देवेन्द्र और प्रकाश मेनारिया के खिलाफ मारपीट करने के और राजकुमार मेनारिया की ओर से चंचल महाराज उर्फ दिनेश जैन, प्रकाश सुथार, बंटी उर्फ कमलेश, सज्जन, प्रदीप, भरत और भूपेन्द्र लौहार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इधर थानाधिकारी कैलाश खटीक की ओर से राजकुमार पुत्र देवकिशन मेनारिया निवासी सुरभिस्कूल के पास पानेरियों की मादड़ी, नरेश पुत्र डालचंद मेनारिया निवासी बड़ा चौराहा पानेरियों की मादड़ी, योगेश पुत्र लक्ष्मीनारायण मेनारिया निवासी भट्ट तलाई नोहरे के पास हाल सेक्टर ४, जमनाशंकर पुत्र उदयलाल मेनारिया निवासी पानेरियों की मादड़ी पानकी टंकी के पास, हरिश पुत्र नारायण मेनारिया निवासी पानेरियों की मादड़ी, पवन पुत्र पूर्णाशंकर पानेरी निवासी पानी की टंकी के पास पानेरियों की मादड़ी, नरेश पुत्र पुष्करलाल पुरोहित निवासी पानेरियों की मादड़ी, नरेन्द्र पुत्र लक्ष्मीलाल मेनारिया निवासी सेक्टर ४, जुगल पुत्र पुष्कर मेनारिया निवासी पानेरियों की मादड़ी, जमनाशंकर पुत्र रामलाल निवासी पानेरियों की मादड़ी, देवेन्द्र पुत्र नौजीराम मेनारिया निवासी होली चौक पानेरियों की मादड़ी, सूर्यप्रकाश पुत्र मगनलाल मेनारिया निवासी शिक्षा निकेतन स्कूल के पास पानेरियों की मादड़ी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Unlock the planet of dating possibilities with foreign women

Unlock the planet of dating possibilities with foreign womenIf...

what truly is it like to date a rich woman?

what truly is it like to date a rich...

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...