उदयपुर। हेलमेट अनिवार्यता अभियान के खिलाफ शहर में जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। पुलिस कार्रवाई के खिलाफ शहर में कई जगह पुलिस और आमजन आमने-सामने हो गए, जहां अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर मामला शांत करना पड़ा। इस अभियान के तहत शहरभर में पुलिस की घेराबंदी का जमकर विरोध किया जा रहा है। उदियापोल पर तो पुलिस हाय-हाय तक के नारे लगे। दुर्गानर्सरी पर छात्र पुलिस आमने-सामने हो गए। कई जगह तो शहरवासियों ने इस अभियान के जरिये पुलिस पर अवैध वसूली का भी आरोप लगाया है। इधर, बिना हेलमेट पेट्रोल पंप संचालकों को पेट्रोल नहीं भरने का आदेश देेने के खिलाफ कोर्ट में दायर वाद में न्यायालय ने कलेक्टर को कल समस्त पत्रावली के साथ तलब किया है।
आज सुबह से शहरभर की पुलिस ने एक बड़े अभियान के रूप में हेलमेट के लिए दुपहिया वाहनधारियों की घेराबंदी शुरू कर दी। शहर के देहलीगेट, शास्त्री सर्कल, सूरजपोल, उदियापोल, चेतक, दुर्गानर्सरी रोड, प्रतापनगर, ठोकर, सेवाश्रम, कुम्हारों का भट्टा, फतहपुरा आदि कई जगह पुलिसकर्मियों ने हेलमेट के लिए जनता को रोककर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। दस बजे तक तो यह हाल हो गए कि इन चौराहों पर बिना हेलमेट वालों का जमावड़ा लग गया।
उदियापोल पर लोगों ने भारी विरोध किया और पुलिस की हाय-हाय के नारे तक लगाए। बाद में अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर मामला शांत करना पड़ा। दुर्गानर्सरी पर भी करीब 15-20 युवाओं ने पुलिसकर्मियों का जोरदार विरोध करते हुए आमने-सामने तक हो गए। कॉलेज जा रहे कई परीक्षाथर््िायों को रोक दिया गया, जिससे कई युवा अपनी गाड़ी छोडक़र चले गए तो कई पुलिस से उलझ पड़े।
हेलमेट को लेकर पुलिस की इस तरह की कार्रवाई और जिला कलेक्टर के आदेशों से जनता में विरोध बढ़ रहा है। हेलमेट के इस अभियान से जहां एक तरह कई संगठन एक होकर विरोध की रणनीति बना रहे हैं, वहीं छात्र संगठन भी इसके विरोध में उतर आए हैं। हेलमेट के विरोध में शहरवासियों ने मेवाड़ संघर्ष समिति का गठन किया है। इस समिति ने जिला कलेक्टर के आदेश के विरोध में कल टाउनहॉल स्थित शहीद स्मारक पर बैठक की, जिसमे में अधिवक्ता सुंदरलाल मांडावत, कांग्रेस के गोपाल नागर, राजेश नागौरी, शिव सेना से ललित लोहार, मेवाड़ शिव सेना से रमेशराज सुहालका सहित कई लोगों ने भाग लिया। बैठक में अधिवक्ता सुंदरलाल मांडावत ने कानूनी जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर के पास यह अधिकार नहीं है कि वह पेट्रोल के लिए हेलमेट को अनिवार्य कर दे। इधर, इस अभियान के तहत रविवार को १४७ चालान काटे गए, वहीं चालान काटने की आज भी कार्रवाई जारी है। कई थानों के बाहर चालान कटाने वालों की लाइनें लगी हुई है। रविवार को काटे गए चालान से २१ हजार की राशि जमा की गई है। कलेक्टर के आदेश की पालना नहीं कर पाने को लेकर जिला पेट्रोल पंप एसोसिएशन की तरफ से ज्ञापन भी सौंपा गया हैं।
कोर्ट में कलेक्टर तलब : आज जिला एवं सेशन न्यायालय में जिला कलेक्टर के आदेश के खिलाफ अधिवक्ता सुंदरलाल मांडावत द्वारा लगाए गए वाद की सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने कल जिला कलेक्टर को इस आदेश के संबंध में दस्तावेज लेकर तलब किया है। श्री मांडावत ने बताया की कोर्ट ने जिला कलेक्टर को अपना पक्ष रखने के लिए इस आदेश की समस्त पत्रावली लेकर बुलाया है।
हेलमेट के लिए पुलिस ने की जनता की घेराबंदी
Date: