राजस्थान में रविवार को होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से दो दिन पहले ही परीक्षा का पर्चा लीक हो गया है। पर्चा दो दिन पहले ही कुछ लोगों के मोबाइल फोन पर पहुंच गया। इसे बेचने की कोशिश भी की गई है और खरीदने वाले भी कई सामने आए हैं। पूरे मामले में एसओजी ने जयपुर शहर से एक दर्जन से भी ज्यादा युवकों को उठाया है। इनमें से तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एसओजी की मानें तो इन युवकों के तार प्रदेश भर में फैले हुए हैं।
तीन दिन से थे राडार पर
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय से कई दिन पहले ही एसओजी अफसरों को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले सतर्क रहने के लिए कहा गया था। तीन दिन से एसओजी के पास जयपुर शहर में पर्चा लीक होने की सूचना थी। गुरूवार शाम तीन घंटे में ही शहर के बाहरी इलाकों से एक दर्जन से भी ज्यादा युवकों को उठाया गया। अलग-अलग थानों की पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि रविवार को कांस्टेबल के 12178 पदों के लिए परीक्षा है और प्रदेश भर में परीक्षा में भाग लेने के लिए बारह लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है।
रेलवे भर्ती परीक्षा से भी जुड़ सकते हैं तार
एसओजी के अनुसार इन तीन युवकों में से एक युवक का रेलवे भर्ती परीक्षा में पर्चा लीक मामले में भी नाम आया था। उस समय युवक पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका था।
पूरे राज्य में सर्च ऑपरेशन शुरू
एसओजी के अफसरों के अनुसार सीकर, बीकानेर और जोधपुर से भी पर्चे से संबंधित कुछ दस्तावेज बरामद किए जा रहे हैं। गिरोह के लोग पर्चा लीक कराने के साथ ही नकल कराने में भी सहयोग कर रहे हैं। जयपुर में बारह लोगों में से गुरूवार देर रात तक सिर्फ तीन युवकों के खिलाफ ही मामला दर्ज किया गया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। प्रदेश भर में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।