राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले नकल गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने जयपुर में पेपर लीक करने में 12 लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही एक और कार्रवाई में बीकानेर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी परीक्षा के दौरान नकल कराने की तैयारी में थे। इनके पास से मोबाइल, ब्लूटूथ लगी बनियानें और रूपये बरामद किए हैं। पूछताछ में दोनों ने नकल कराने की बात कबूल ली है। आश्चर्यजनक बात है कि दोनों आरोपी फरवरी में सैकण्ड ग्रेड अध्यापक भर्ती परीक्षा के दौरान भी नकल कराने के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे।
पुलिस एसपी संतोष चालके ने बताया कि शहर में कोचिंग सेंटर चलाने वाले पोरव और पुरसा राम को नकल कराने की तैयारी करते हुए गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 6 चार्जर, 6 रिसीवर, 5 ब्लूटूथ लगी बनियानेें और 45 हजार रूपये बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपी चाचा-भतीजा है और इससे पहले भी नकल कराते गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
एसपी चालके ने बताया कि दोनों आरोपियों को फरवरी मे सैकण्ड ग्रेड अध्यापक भर्ती परीक्षा के दौरान भी नकल कराते पकड़ा गया था। उस समय दोनों करीब 5 दिन तक जेल में रहे थे और जमानत पर रिहा किए गए थे। शुरूआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने नकल कराने की तैयारी कर रखी थी। इसीलिए ब्लूटूथ लगी बनियानें तैयार की गई। इसके लिए दो-दो लाख रूपये में सौदा किया गया, 50-50 हजार रूपये परीक्षा से पहले ले लिए गए। जबकि डेढ़-डेढ़ लाख रूपये परीक्षा के बाद देना तय हुआ था।