प्रतिनिधि मंडल में पांच से अधिक लोगों को कलेक्ट्री में ले जाने पर हुआ विवाद, सीआई के रोकने पर बढ़ा मामला, सीआई और पारस ने एक-दूसरे को दी देख लेने की धमकी
उदयपुर। उदयपुर ट्रावेल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पारस सिंघवी और भूपालपुरा सीआई चांदमल सांगरिया की गुरूवार सुबह कलेक्ट्री में जोरदार हॉट-टॉक हो गई। पारस सिंघवी एसोसिएशन के बैनर तले करीब ५० व्यापारियों के साथ कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे थे। कलेक्ट्री में ज्ञापन देने के लिए प्रतिनिधि मंडल में पांच लोगों को ही ले जाने की अनुमति है, लेकिन सिंघवी अपने साथ पांच से ज्यादा लोगों को ले जाना चाहते थे। इस बात को लेकर पारस सिंघवी और भूपालपुरा सीआई चांदमल सांगरिया के बीच हॉट-टॉक हो गई। दोनों ने एक दूसरे को देखने तक की धमकी दे डाली। गुस्से में पारस सिंघवी कलेक्ट्री परिसर में ही व्यापारियों साथ जमीन पर बैठ गए, जिन्हें बाद में अन्य पुुलिसकर्मियों ने समझाइश कर उठाया। इसके बाद कलेक्टर आशुतोष पेढणेंकर और एसपी अजयपाल लांबा को ज्ञापन सौंपा गया।
उदयपुर ट्रावेल्स एसोसिएशन के बैनर तले उदियापोल के टूरिस्ट बसों, वीडिया कोच और सिटी बसों के संचालकों और ट्रावेल्स ऑफिस के मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पारस सिंघवी के नेतृत्व में कलेक्ट्री पहुंचे, जहां सिंघवी ने बताया कि उनके साथ अलग-अलग संगठनों के सदस्य है, जो इस मामले को लेकर अलग-अलग ज्ञापन कलेक्टर और एसपी को देना चाहते हैं, लेकिन वहां पर तैनात भूपालपुरा सीआई चांदमल सांगरिया ने पांच से अधिक प्रतिनिधियों को कलेक्ट्री में ले जाने से इनकार कर दिया। इससे सीआई और सिंघवी में हॉट-टॉक हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि सिंघवी अपने साथ आए अन्य व्यापारियों के साथ जमीन पर बैठ गए, जिन्हें बाद में अन्य पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर वहां से उठाया। बाद में एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा, जहां भी सिंघवी ने सीआई की शिकायत की। दोनों अधिकारियों को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि सिटी में बिना राज्य सरकार के आदेश से बसों के आने पर ट्रैफिक पुलिस ने रोक लगा दी है, जो गलत है। ये सभी बसें ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट से कर्वड है, जिसका मासिक टैक्स २७३०० रुपए अदा किया जाता है। ज्ञापन में ट्रैफिक पुलिस पर चौथ वसूली करके व्यापारियों को परेशान करने का भी आरोप लगाया गया है।