बांसवाडा शहर में पुलिस चौकी के पास चल रहे जुआ क्लब पर दबिश – 11 जुआरी गिरफ्तार

Date:

content_pokerबांसवाड़ा. कोतवाली थाने की सबसे बड़ी राजतालाब चौकी के बगल में एक रियायशी मकान में कई महीनों से संचालित जुआ क्लब पर पुलिस ने मंगलवार रात दबिश दी, जहां से पुलिस ने नामीगिरामी ग्यारह जनों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 81 हजार 350 रुपए, ताश के पत्ते बरामद किए। आंबापुरा थाना प्रभारी पूनाराम गुर्जर ने बताया कि मकान में लंबे समय से बड़े स्तर पर जुआ क्लब का संचालन होने की जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने पुलिस लाइन से जाप्ता लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर पुलिस ने दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपितों को गिरफ्तार किया। सूत्रों ने बताया कि यह क्लब कोतवाली व राज तालाब चौकी पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था। यही वजह है कि पुलिस अधीक्षक ने क्लब पर कार्रवाई से दोनों जगह की पुलिस को दूर रखा, साथ ही उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगने दी। सूत्रों की माने तो शहर में इस तरह के अवैध क्लब होने का यह अकेला मामला नहीं है। बल्कि शहर में कई अन्य जगह लंबे समय से इससे भी बड़े जुआ क्लबों का संचालन हो रहा है, जहां अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है।

पुलिस ने सूरजपोल मकरानीवाड़ा निवासी सैजाद पुत्र जायद, खांदू कॉलोनी निवासी सुरेश पुत्र भोगी लाल, नई आबादी निवासी राजेश पुत्र हुकाजी भोई, परतापुर निवासी दिलदार पुत्र अब्दुल करीम, पुराना यादव मोहल्ला निवासी विट्ठल यादव पुत्र रूपाजी यादव, खांदू कॉलोनी निवासी पंकज पुत्र शंकर लाल मीणा, भगत सिंह कॉलोनी निवासी अनिल पंचाल पुत्र शंकर लाल, खांदू कॉलोनी निवासी सूरज पुत्र राजू मईड़ा, इन्द्रा कॉलोनी निवासी अहसान पुत्र शब्बीर, बाबा बस्ती निवासी लक्ष्मण पुत्र शिवा, नागरवाड़ा निवासी कमलेश पुत्र खुशमोहन जोशी को गिरफ्तार किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...