जिले में दो पूर्व विधायकों की गैस एजेंसियों सहित कुल तीन गैस एजेंसियों पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं से आवेदन पत्र के एवज में 100-100 रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। कलक्ट्रेट में शिकायत पर जिला रसद अधिकारी कार्यालय ने जांच कराई। गड़बडि़यां पाने पर तीनों एजेंसियों की 5-5 हजार रुपए की सिक्यूरिटी राशि जब्त कर चेतावनी दी गई है।
शासन को शिकायत मिली थी कि सेक्टर-11 स्थित पूर्व विधायक सज्जन कटारा की मेसर्स नूतन गैस सर्विस, सेक्टर-11 ही स्थित पूर्व विधायक मेघराज तावड़ की मेसर्स मीरा गैस सर्विस तथा हाथीपोल स्थित मेसर्स जसोदा इण्डियन गैस सर्विस एजेंसी उपभोक्ताओं से इन योजना में आवेदन देते समय पैसा वसूली कर रहे हैं।
रसद कार्यालय ने जांच कराई तो पता चला कि फील्ड में इन एजेंसियों के एजेंट घूमकर उपभोक्ताओं से हर आवेदन पर 100 रुपए की अवैध वसूली कर रहे हैं। जांच में गड़बडि़यों की पुष्टि होने पर रसद अधिकारी कार्यालय ने तीनों एजेंसियों के खिलाफ अपने यहां प्रकरण दर्ज किया और सिक्यूरिटी राशि जब्त कर चेतावनी दी।
वरना लाइसेंस होगा निलंबित
तीनों एजेंसियों को रसद कार्यालय ने चेतावनी दी कि भविष्य में भी इस वसूली की पुष्टि हुई तो तीनों के लाइसेंस ही निलंबित कर दिए जाएंगे।