उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर जिस तरह से उत्साह और तैयारियां उदयपुर के खेल गाँव में की गयी थी और जिस तरह की उम्मीदें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की जारही थी कि उदयपुर शहर को बी २ श्रेणी की घोषणा या अन्य विकास की घोषणाओं की आशा की जारही थी वह सब के सब धरी रह गयी। उदयपुर का नाम ३४ मिनट के भाषण में सिर्फ एक जगह आया जब ट्यूरिज़म की बात हो रही थी। रोड नेटवर्क के अलावा प्रधानमंत्री ने कोई भी नयी घोषणा या उदयपुर के लिए कोई सौगात नहीं दी। उदयपुर के स्मार्ट सिटी में शामिल होने और स्मार्ट सिटी के विकास को लेकर भी कोई बात नहीं की।
सिर्फ यही नहीं सभा के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से दूरी बनाये रखना भी राजनीति गलियारे में खासा चर्चा में रहा। प्रधानमंत्री मोदी के साथ आये केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपने भाषण के दौरान वसुंधरा राजे को निशाने पर रखा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक हग्लात के साथ साथ उन्होंने वसुंधरा राजे से भी सवाल पूछ लिया कि राजस्थान में जिस तरह सड़कों का निर्माण होना चाहिए था क्यों नहीं हुआ। गडकरी के सवालों से मुख्यमंत्री राजे कुछ असहज भी नज़र आयी हालांकि उन्होंने अपने भाषण के दौरान राजस्थान में उनके कार्यकाल में बनायी गयी सड़कों का ब्योरा भी रख दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से उदयपुर रहा खाली हाथ – मुख्यमंत्री राजे से रखी दूरी।
Date: