घर के बाहर बना रहे थे लूट व हत्या की योजना
उदयपुर, शहर पुलिस ने होटल व्यवसायी के घर में घुसकर डकैती व हत्या करने की योजना बनाते 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से हथियार व दो बाइक बरामद की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराज ङ्क्षसह ने बतायाकि मंगलवर को सायं सहेलीनगर निवासी होटल व्यवसायी प्रमोद छापरवाल के घर में घुस कर डकैती एवं हत्या करने की योजना बनाते बरकत कालोनी निवासी शोएब पुत्र इकबाल, खडकजी का चौक खांजीपीर निवासी राजा उर्फ़ नफीस पुत्र मोहम्मद शरीफ, सोहेल पुत्र मुनीर खां, स्वराज नगर कच्ची बस्ती निवासी आजम पुत्र शकील अहमद को गिरप*तार कर इनके कब्जे से दो बाइक व शोएब से एक रिवाल्वर व दो जिंदा कारतूस बरामद किये। जबकि एक साथी मोके से फरार हो गया। सायं मुखबीर के जरिए सहेली नगर निवासी प्रमोद छापरवाल के घर में घुस कर डकैती एवं हत्याकी योजना बनाने की सूचना मिली। इस पर अति.पुलिस अधीक्षक शहर तेजराज ङ्क्षसह के नेतृत्व में पुलिस उपअधीक्षक पूर्व अनन्त कुमार, पश्चिम दयानंद सारण, हाथीपोल थानाधिकारी गोवर्धन लाल, भूपालपुरा थानाधिकारी सतीश मीणा, प्रतापनगर थानाधिकारी एवं सादा वर्दीधारी पुलिस जाप्ता ने क्षेत्र में घेराबंदी की। इस दौरान होटल सहेली पैलेस क समीप स्थित सचिन मोटर्स गली में दो बाइक पर ५ बदमाशों को घेरा। इसदौरान ४ बदमाश को धर दबोचा जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपियों से प*रार साथी एवं किसके कहने पर वारदात की येाजना बनाने के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है। प्रमोद छापरवाल ने नवम्बर माह में मोहम्मद आजम के खिलाफ फीरौती मांगने का प्रकरण दर्ज करवाया थ। इस सम्बन्ध में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।