उदयपुर में जल हवाई अड्डे के लिए तैयार हाे रहा प्लान, वही 8000 रु. घूस लेते पकड़ा कनिष्ठ सहायक || Udaipur Post Bulletin || 11-11-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

 

Headlines :-

खबर 1 – कंगना के भाई की आज हल्दी की रस्म होगीकल सात फेरे लेंगे अक्षत- रितू12 लाख के फूलों से सजाया गया होटल

खबर 2 – मुन्ना भाई बन परीक्षा दे रहे 6 अभ्यर्थियों को एटीएस और एसओजी की टीम ने उदयपुर से पकड़ा,डूंगरपुर के अभ्यार्थियों के स्थान पर जोधपुर के फर्जी अभ्यर्थी दे रहे थे परीक्षा

खबर 3 – निर्माण स्वीकृति के बदले 8000 रु. घूस लेते पकड़ा कनिष्ठ सहायकमनरेगा में मजदूरी करने वाले को भी नहीं बख्शा

खबर 4 – उदयपुर में बड़ी-जयसमंद और राजसमंद झील में जल हवाई अड्डे के लिए तैयार हाे रहा प्लान,मेवाड़ की अन्य झीलों का भी मौका-मुआयना करेंगे प्रतिनिधि

खबर 5 – क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन में बोले पूर्व विधायक भिंडर,खेल को खेल की भावना से खेले खिलाड़ी

…………………………………………………………………………………………………………………………

खबर 1 – कंगना के भाई की आज हल्दी की रस्म होगीकल सात फेरे लेंगे अक्षत- रितू12 लाख के फूलों से सजाया गया होटल

Udaipur. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट के भाई अक्षत की डेस्टिनेशन वेडिंग लेकसिटी उदयपुर में हो रही है । 2 दिन तक चलने वाले इस शादी समारोह की शुरुआत बुधवार दोपहर हल्दी और श्याम संगीत की रस्म से शुरू होगी। वहीं गुरुवार को सुबह 9:15 पर अक्षत रनौट और रितु सागवान सात फेरों के बंधन में बंधे। शाम को रिसेप्शन का होगा, जिसमें दोनों परिवार के चुनिंदा लोग शामिल होंगे।कंगना भाई की शादी के सिलसिले में उदयपुर के द लीला पैलेस में ठहरी हैं। कंगना ने बीती रात शीश महल रेस्टोरेंट में राजस्थानी व्यंजनों का लुफ्त उठाया। इस दौरान कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली भाई अक्षत मां आशा और परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे।शादी के लिए राजस्थानी थीम से होटल को सजाया गया है। इस दौरान राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ कठपुतली शो आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विदेशी फूलों से विशेष सजावट की जाएगी। इनकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए से अधिक है।

 

खबर 2 –  मुन्ना भाई बन परीक्षा दे रहे 6 अभ्यर्थियों को एटीएस और एसओजी की टीम ने उदयपुर से पकड़ा,डूंगरपुर के अभ्यार्थियों के स्थान पर जोधपुर के फर्जी अभ्यर्थी दे रहे थे परीक्षा

Udaipur. उदयपुर में मंगलवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और आतंकवाद निरोधक दस्ते की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 4 फर्जी अभ्यार्थियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को उदयपुर में आयोजित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा में 4 फर्जी परीक्षार्थी पहुंचे थे। जिस पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और आतंकवाद निरोधक दस्ते की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन्हें बीएन कॉलेज से धर दबोचा।उदयपुर में मंगलवार को आयोजित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती परीक्षा में वैसे तो डूंगरपुर के अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। लेकिन चार लाख रुपए की एवज में जोधपुर के फर्जी अभ्यर्थी उदयपुर परीक्षा देने पहुंचे थे। जिसकी सूचना एसओजी और एटीएस की टीम को मुखबिर से मिली थी। जिसके बाद संयुक्त कार्रवाई करते हुए एसओजी और एटीएस की टीम ने चार फर्जी अभ्यार्थियों समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया।हाल ही में राजस्थान में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। पुलिस द्वारा इस परीक्षा में नकल रोकने के लिए कई इंतजाम किए गए थे। ऐसे में राजधानी जयपुर को छोड़ फर्जी अभ्यार्थियों का कोई अन्य मामला राजस्थान में सामने नहीं आया था। तभी से पुलिस का खुफिया तंत्र पूरी तरह सजग था और इसी सजगता के चलते पुलिस को कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थियों की सूचना मिली। इसी सूचना के आधार पर आज एसओजी और एटीएस की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था ।

 

खबर 3 – निर्माण स्वीकृति के बदले 8000 रु. घूस लेते पकड़ा कनिष्ठ सहायकमनरेगा में मजदूरी करने वाले को भी नहीं बख्शा

Udaipur. इंदिरा आवास में भवन निर्माण स्वीकृति जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग करने पर एसीबी ने मंगलवार काे 8000 रुपए लेते सलूंबर क्षेत्र की कांट ग्राम पंचायत के कनिष्ठ सहायक महेन्द्र कुमार काे गिरफ्तार किया है। आराेपी महेन्द्र कुमार के पास ग्राम सचिव का भी चार्ज है और वह सलूंबर क्षेत्र का रहने वाला है। परिवादी काट निवासी गणेशलाल पुत्र माेताजी मीणा ने मंगलवार काे एसीबी में शिकायत दी थी। कहा था कि जुलाई के नरेगा कार्य के पत्नीऔर मेरे खाते में 10 हजार 560 रुपए जमा हुए थे। इसमें से कनिष्ठ सहायक 9000 रुपए मांग रहा है और आवास याेजना में भवन निर्माण की स्वीकृति राेकने की धमकी दे रहा है। एसीबी के सत्यापन के दाैरान आराेपी ने परिवादी काे धमकी दी कि तू पैसा नहीं देगा ताे इंदिरा आवास याेजना में भवन निर्माण की स्वीकृति जारी नहीं करूंगा। परिवादी के गिड़गिड़ाने पर वह 8000 रुपए पर तैयार हो गया। सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने आराेपी कनिष्ठ सहायक महेन्द्र काे 8 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

 

खबर 4–  उदयपुर में बड़ी-जयसमंद और राजसमंद झील में जल हवाई अड्डे के लिए तैयार हाे रहा प्लान,मेवाड़ की अन्य झीलों का भी मौका-मुआयना करेंगे प्रतिनिधि

Udaipur. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के तकनीकी सहयोग और मिनिस्ट्री ऑफ एविएशन की आर्थिक मदद से गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट से शुरू हुई सी-प्लेन सेवा को अब झीलों के शहर उदयपुर से जोड़ने का काम शुरू हो गया है। एयरपोर्ट ऑथोरिटी से जुड़े सूत्रों के अनुसार सी-प्लेन सेवा को मेवाड़ से जोड़ने के लिए उदयपुर के बड़ी तालाब, जयसमंद झील और राजसमंद झील में जल हवाई अड्डा बनाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। क्योंकि इन झीलों पर पूर्व में सी-प्लेन उतर चुके हैं। हालांकि एयरपोर्ट ऑथोरिटी के प्रतिनिधि मेवाड़ की अन्य झीलों का भी मौका-मुआयना करेंगे। झीलों के शहर में सी-प्लेन सेवा शुरू होने से टूरिज्म को गति मिलेगी। गुजरात, कश्मीर, हरिद्वार, दिल्ली, पोर्ट ब्लेयर आदि जगहों की सैर करने वाले देसी-विदेशी पर्यटक सी-प्लेन के जरिए उदयपुर की भी सैर कर सकेंगे। एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट ने बताया कि ऑथोरिटी के निर्देश मिलने के बाद ही तालाब/झीलों में वाटर एयरोड्रम तैयार कराए जाएंगे।बड़ी तालाब में सी-प्लेन उतरने की संभावनाओं के बीच विरोध भी शुरू हो गया है। वन विभाग के पूर्व सीसीएफ वन्य जीव राहुल भटनागर का कहना है कि राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने गत 4 अप्रैल 2017 को बड़ी तालाब में सभी व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगाने के आदेश दिए थे। जिससे महाशीर मछली का संरक्षण किया जा सके। बड़ी तालाब में सी-प्लेन उतारना-उड़ाना हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना होगी।

 

खबर 5 – क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन में बोले पूर्व विधायक भिंडर,खेल को खेल की भावना से खेले खिलाड़ी

Udaipur. उदयपुर जिले के कानोड़ तहसील की ग्राम पंचायत पिथलपुरा के गांव अरनिया में बुधवार को श्री बजरंग क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि वल्लभनगर के पूर्व विधायक जनता सेना के संरक्षक रणधीर सिंह भींडर थे। विशिष्ट अतिथि प्रणवीर सिंह भिंडर , कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल जाट ने कि। सभी अतिथियों का मोटडा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।  उद्घाटन समारोह में वल्लभनगर की पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। ऐसी प्रतियोगिताओं से युवाओं में भाईचारा बढ़ता है तो अच्छी प्रतिभाएं उभर कर बाहर आती है। पूर्व विधायक भिंडर ने हर संभव मदद की बात भी कही है।  उन्होंने कहा कि मैंने मेरे कार्यकाल में आपके क्षेत्र में हर काम को पूरा कराने का पूरा प्रयास किया है और आगे भी करता रहूंगा। पूर्व विधायक भिंडर ने मैदान पर जाकर सभी खिलाड़ियों से परिचय किया। तो वही जनता सेना के युवा नेता प्रणवीर सिंह भिंडर ने मैदान पर बोलर की पहली बॉल पर करारा स्टॉक जड़कर मैच की शुरुआत की। उद्घाटन का पहला मैच  डूंगला वर्सेस  बांसी के बीच खेला गया।  जिसमें डूंगला ने जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में 25 टीमें भाग ले रही है।  कार्यक्रम के दौरान  सरपंच प्रतिनिधि शंकरलाल जाट, जनता सेना लूणदा मंडल के महामंत्री भीमराज पाटीदार, युवा अध्यक्ष सुरेश खारोल, महेंद्र सिंह भाटी , पूर्व उप सरपंच प्रतिनिधि नारायण जाट, पूर्व सरपंच राधाकिशन कुलमी, पूर्व वार्ड पंच नंदलाल कुलमी, दिनेश खारोल, ओमप्रकाश, नारायण सिंह भाटी भगवती लाल , राय सिंह भाटी, शंभू सिंह भाटी, सोहन सिंह चुंडावत ,किशन गुर्जर सहित कई खिलाड़ी और ग्रामवासी मौजूद थे।

____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – 

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...

Tips for meeting and dating other bisexual men

Tips for meeting and dating other bisexual menIf you...

Unleash your passions and enjoy a brand new dating experience

Unleash your passions and enjoy a brand new dating...