उदयपुर सुखेर थाना क्षेत्र में सौ फीट रोड पर मंगलवार रात बाइक और कार की भिड़ंत में सीटीएई के छात्र की मौत हो गई और दो घायल हो गए। रोड पर जहां हादसा हुआ, वहीं पास एक गड्ढा था। आशंका जताई जा रही है कि हादसा गड्ढे के कारण हुआ, क्योंकि इस जगह पर करीब आधा घंटे पहले एक और एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें दो लोग घायल हुए थे।
थाना इंचार्ज अशोक नाथ ने बताया कि हादसे में बाइक सवार आकोदा (कुचामन सिटी) निवासी नरेन्द्र खिलेरी (22) की मौत हुई है। इसके साथी झुंझुनूं निवासी प्रवीण चौधरी और छात्रा अंशुल चौधरी घायल हैं। प्रवीण की हालत गंभीर होने पर कॉलेज प्रबंधन ने देर रात उसे एमबी अस्पताल से अमेरिकन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। नरेन्द्र सीटीएई कॉलेज में बीई फाइनल ईयर का स्टूडेंट था। बताया गया कि नरेन्द्र की हेड इंजरी के कारण मौत हुई है। अगर उसने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। पुलिस ने बताया कि नरेन्द्र, प्रवीण और अंशुल बाइक पर सौ फीट रोड से गुजर रहे थे।
सामने से तेज रफ्तार कार ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां नरेन्द्र को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल प्रवीण को भर्ती किया गया। अंशुल प्राथमिक इलाज के बाद घर चली गई।
सड़क पर खोदा गड्ढा, नहीं लगाया कोई बोर्ड
मौके पर किसी विभाग द्वारा केबल लगाने के लिए सड़क किनारे गड्ढा खोदा गया है। इसकी मिट्टी रोड के बीच तक पड़ी हुई है। गड्ढे के बाद विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों ने यहां कोई बोर्ड नहीं लगाया। इससे अंधेरे में किसी को गड्ढा नजर नहीं आ रहा था। अचानक गड्ढे के दिखाई देने से कई वाहन चालक यहां गिरते-गिरते बचे।
बाइक-कार भिड़ंत में छात्र की मौत
Date: