इंग्लैंड में हाल में आई बाढ़ का पानी कई जगहों से अब तक नहीं निकला है. उत्तरी यॉर्कशायर के सेलबी में इसकी वजह से तीतर का चुग्गा ले जाने का प्रतिदिन का काम भी मुश्किल हो जाता है.एक समझौते के तहत डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कॉन्गो में सैकड़ो विद्रोही गोमा शहर से वापिस जा रहे हैं. इन लड़ाकों ने सेना से बग़ावत कर दी थी और गोमा पर कब्ज़ा कर लिया था.थाईलैंड की एक जेल में गंगनम स्टाइल में नृत्य करते कैदी. ये कैदी एक प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे थे जो कैदियों और जेल अधिकारियों के बीच संबंध सुधारने के लिए आयोजित की गई थी. दक्षिण कोरियाई कलाकार साई का ये गाना यू ट्यूब पर सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया है.बर्मा की विपक्षी नेता ऑन्ग सान सू ची ने देश में चीन-समर्थन वाली एक तांबे की खदान के खिलाफ़ विद्रोह के दौरान पुलिस की कार्रवाई में घायल हुए बौद्ध भिक्षुओं के लिए माफ़ी की मांग की. सू ची ने इस विवाद से जुड़े दोनों पक्षों से बातचीत की.संयुक्त राष्ट्र महासभा में फलस्तीनियों को “ग़ैर-सदस्य पर्यवेक्षक राष्ट्र” का दर्जा हासिल हो गया है.जर्मनी की संसद ने भारी बहुमत से ग्रीस के लिए 51 अरब डॉलर के राहत पैकेज को मंज़ूरी दे दी है. हालांकि इस कदम के करदाताओं पर असर को लेकर चिंताएं हैं.अभिनेता ह्यू ग्रांट ब्रिटेन में लोगों की ज़िंदगियों में मीडिया की दखलअंदाज़ी के खिलाफ़ एक मुखर आवाज़ रहे हैं. वे ब्रितानी मीडिया के कामकाज के तरीकों और नीतियों की जांच के लिए बनी लेवेसन जांच के दौरान काफ़ी सक्रिय रहे.तुर्की के संस्थापक कमाल अतातुर्क की 74वीं पुण्यतिथि के मौके पर गार्ड ऑफ़ हॉनर.चीन के किसान झांग श्युलिन ने मोटरसाइकिल से हवाई जहाज़ बनाया है हालांकि उन्होंने प्राथमिक शिक्षा के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी थी. इस विमान को बनाने में 11 महीने लगे और इसकी परीक्षण उड़ान असफल रही.क्रिसमस का इंतज़ार सबको है, शायद इन पेंग्विनों को भी….जापान के हाक्केजिमा सी पैराडाइस में फादर क्रिसमस बने व्यक्ति के साथ घूमती क्रिसमस के रंगों में रंगी पेंग्विनें.