udaipur मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली पुलिस के बीच ‘शीत युद्धÓ का सिलसिला बदस्तूर जारी है। पुलिस ने केजरीवाल के रेल भवन के बाहर धरने को लेकर कटाक्ष करते हुए एक विज्ञापन जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि यदि आप धरना करना चाहते हैं तो आपका जंतर-मंतर पर स्वागत है। इसके लिए आप नई दिल्ली इलाके के डीसीपी से संपर्क कर सकते हैं।
दिल्ली के वीआइपी इलाकों में धरना-प्रदर्शन से परेशान पुलिस ने शुक्रवार को बड़े अखबारों में विज्ञापन जारी कर प्रदर्शनकारियों को सुझाव दिया है कि पांच हजार तक की संख्या में लोग जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर सकते हैं। कहीं और ऐसा करना कानून का उल्लंघन है। इस विज्ञापन को दो अर्थ निकाले जा रहे हैं। या तो पुलिस विभिन्न इलाकों में होने वाले प्रदर्शनों से आम जनता को होने वाली परेशानियों से चिंतित है या फिर ये मुख्यमंत्री केजरीवाल के धरने पर राजनीतिक हमला है।
गौरतलब है कि केजरीवाल दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों के तबादले को लेकर रेल भवन के पास धरने बैठ गए थे, वहीं दूसरी तरफ स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षकों ने दिल्ली सचिवालय को प्रदर्शन स्थल के तौर पर चुना। इस दौरान पुलिस को लोगों को नियंत्रित करने में पसीने छूट गए थे।
धरना देना है तो जंतर-मंतर आओ
Date: