पिछोला छलका, स्वरुप सागर के गेट खोले – फतहसागर के छलकने का इंतज़ार

आयड नदी मेें प्रवाह तेज, फतहसागर 11 फ़ीट पार

उदयपुर। एक हफ्ते से बरस रही बारिश ने झीलों की नगरी को आबाद कर दिया . शहर की जिलें लबालब हो चुकी है . शनिवार को पिछोला अपनी भराव क्षमता तक पहुच कर छलक गयी. ऊपर से पानी की आवक को देखते हुए स्वरुप सागर के गेट खोल दिए. फतह सागर भी अब छलकने को तैयार है .

ऐतिहासिक फतहसागर झील में मदार नहर से हो रही आवक के चलते शनिवार रात इसका जलस्तर 11 फ़ीट को पार कर गया। पीछोला लबालब होने से स्वरूपसागर के दो गेट दो-दो फ़ीट खुले हुए है। स्वरूपसागर से पानी तेज प्रवाह के साथ उदयसागर झील में समां रहा है। सीसारमा 4 फ़ीट 4 इंच व मदार नहर 2 फ़ीट 10 इंच बह रही है। उदयसागर अपनी पूर्ण भराव क्षमता 24 फ़ीट से 7 फ़ीट खाली है। बीते चौबीस घंटों के दौरान सई डेम में सर्वाधिक 6 इंच (152 मिमी) वर्षा दर्ज रिकार्ड की गई।
केचमेंट में अच्छी बारिश के चलते नदियां उफान पर है। शहर के पास स्थित पिकनिक स्थलों नांदेश्वर चैनल व थूर की पाल पर रपट चल रही है लेकिन प्रवाह तेज होने से शहरवासियों से अपील है कि ऐसे स्थानों पर थोडी एहतियात बरतें। इसके अलावा पिकनिक के लिए उभयेश्वर रोड पर बहते झरने व पिपलिया गांव पिकनिक के लिए अच्छी डेस्टीनेशन रहेंगे। शहर के 38 किमी पर टीडी डेम व चांदनी गांव, झामेश्वर महादेव, झाडोल, बाघदडा, उदयसागर व जयसमंद झील पर भी शहरवासी प्रकृति के नैसर्गिंक सौंदर्य का लुत्फ़ लेने जा सकते है।
फतहसागर – 11 फ़ीट 1 इंच
पीछोला- 11 फ़ीट २ इंच
स्वरूपसागर – दो गेट खुले हुए
सीसारमा नदी- 4 फ़ीट 4 इंच
मदार नहर टेल- 2 फ़ीट 10 इंच

Previous articleरईसजादे ने मजे के लिए चलाई गोली, बेकसूर को जा लगी
Next articleदिनेश एम एन बरी- उदयपुर वासियों में खुशी की लहर ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here