पिछोला 10 फिट
सीसारमा 8.5 फिट
मदार और पिछोला का पानी फतह सागर में
उदयपुर, जाते-जाते बारीश झीलों पर मेहरबानी करके जाना चाहती रिमझिम व तेज बारिश से परेशानी तो हुई लेकिन सिसारमा नदी के शुक्रवार की रात को 8.5 फिट बहने से पिछोला का जलस्तर शनिवार को 10 फिट हो गया। इधर पानी की लगातार आवक को देखते हुए पीछोला से फतहसागर में पानी छोडे जाने से पहले स्वरूपसागर से गंदे पानी को निकालने के लिए उसके दो गेट खोल दिए गए और रात को लिंक चेनल से फतह सागर में पानी छोड़ दिया गया इधर मदार छोटा भी ओवर फ्लो हो कर मदार नाहर होता हुआ फतह सागर तक पंहुचा गया । मादडी टनल से मानसी वाकल का पानी पुरे जोर से पिछोला में आरहा है ।
बारिश का दौर जारी है । कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश होती रहीं। लोगों को काम पर जाने में परेशानी हुई। रातभर और दिनभर चली बारिश से सिसारमा नदी में लगातार पानी की आवक से सीसारमा नदी पुरे वेग से बह रही है और उसका पानी पिछोला में समाहित हो रहा है । इधर,
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक बाबेल ने बताया कि पिछोला में आई पानी की अच्छी आवक के चलते गंदा पानी निकालने के लिये स्वरूप सागर के गेट २ फिट खोले गये थे और उसके बाद फतहसागर का लिंक चैनल का गेट खोल दिये जायेंगे जिससे फतहसागर में भी पानी का जलस्तर बढने लगेगा।
इधर, छोटा मदार भी ओवरप*लो होकर छलक उठा है। जिसका पानी मदार नहर में होता हुआ फतहसागर आगया। आज दिनभर में उदयपुर शहर में २८ मिमी बारिश रिकार्ड की गई जबकि झाडोल में ४८ मिमी और गोगुन्दा में ५३ मिमी वर्षा दर्ज की गई।