उदयपुर. आधार कार्ड को भारतीय नागरिक की पहचान का सबसे अहम दस्तावेज माना जा रहा है, लेकिन इसमें ऐसी गलती भी हो सकती है कि नाम आपका और फोटो किसी दूसरे का हो। उदयपुर में ऐसा मामला सामने आया है।
इसमें आधार कार्ड पुरुष का है, लेकिन फोटो महिला का। आमतौर पर मतदाता फोटो पहचान पत्रों में ऐसी गलतियां देखने को मिली थी।
शहर के नागा नगरी (चांदपोल) निवासी एजाज मोहम्मद ने 12 अक्टूबर 2011 को आधार पंजीयन करवाया था। करीब 14 माह बाद कार्ड बनकर आया, लेकिन देखकर चौंक गए। कार्ड में नाम, पता आदि सब कुछ सही था, लेकिन फोटो किसी महिला का था।
आधार कार्ड मिले 15 दिन हो गए, तब से जिला प्रशासन और आधार एजेंसी दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन गलती में सुधार को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा। एक बार आधार कार्ड बन जाने के बाद दोबारा पंजीयन नहीं हो पाने से वे परेशान हैं।
नाम-पते गलत छपना आम बात
आधार कार्ड में नाम और पते में गलती छपना आम बात हो रही है। शहर के भोईवाड़ा क्षेत्र के कई लोगों के आधार कार्ड में क्षेत्र का नाम ही गलत था। कई लोगों के नाम में स्पेलिंग की गलती होना सामने आया है। ऐसे में आधार कार्ड होने के बावजूद उसका उपयोग नहीं कर पाने को लेकर लोगों में मलाल है। आधार कार्ड में गलती नहीं छपे, इसके लिए पंजीयन कराने के बाद भी चार दिन के दरमियान सुधार करवाया जा सकता है।
यह सामान्य बात नहीं है
प्रदेश में डेढ़ करोड़ आधार कार्ड बने हैं। ऐसा पहली बार सुन रहा हूं कि पुरुष के आधार कार्ड पर महिला का फोटो छपा है। यह सामान्य बात नहीं है। सुधार के लिए बैंगलोर भेजा जाएगा।